बरेली को ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी निजात, शहर में बनाए जाएंगे 20 ऑटो स्टैंड

admin

बरेली को ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी निजात, शहर में बनाए जाएंगे 20 ऑटो स्टैंड



शानू कुमार/बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं. यातायात पुलिस के द्वारा पहले भी कई तरह से प्रयास किये गए, लेकिन उसमें ज़्यादा सफलता नहीं मिली थी. पीडब्ल्यूडी विभाग शहर को जाम से राहत देने के लिए 20 ऑटो स्टैंड बनाने जा रहा है. माना जा रहा है कि नये स्टैंड शुरू होने के बाद बरेली शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अवैध स्टैंड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध स्टैंडों को बंद कराया गया था. इस दौरान पता चला कि जिले में वैध (लीगल) स्टैंड नहीं हैं. इसके कारण ऑटो और टैक्सी के अक्सर सड़क पर खड़े रहने से जाम की स्थिति बन जाती थी. ऐसे वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी थी. कार्रवाई में अवैध स्टैंड बंद होते हुए नज़र तो आये, लेकिन सड़क पर लगने वाले जाम से छुटकारा नहीं मिला. इसीलिये अब शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को स्टैंड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

इन स्थानों पर बनेंगे स्टैंड

जिन जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे वो हैं- सैटेलाइट, जंक्शन, सुभाष नगर, पुराना रोडवेज, सत्य प्रकाश पार्क किला, नरियावल अड्डा, आइटीबीपी तिराहा, बुखारा मोड़, चौपला चौराहा, इज्जत नगर रेलवे स्टेशन तिराहा, कर्मचारी नगर मिनी बायपास तिराहा, सिटी स्टेशन के पास, बीसलपुर चौराहा, बदायूं रोड पर नेकपुर, कोहरापीर के पास, चौकी चौराहे के पास, श्याम गंज चौराहा, पुलिस लाइन के पीछे, डेलापीर चौराहा और फन सिटी के पास. नगर निगम अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों पर खुद स्टैंड बनाएगा. चूंकि कुछ सड़कें नगर निगम के अंतर्गत आती हैं इसलिए यह जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है. इससे शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने की संभावना है.

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया

एसपी ट्रैफिक, बरेली राम मोहन सिंह ने बताया कि शहर में 20 स्थानों पर ऑटो स्टैंड बनाए जा रहे हैं. इसके लिए स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी ने 12 स्थानों की सूची सौंप दी है. साथ ही, कुछ स्टैंड नगर निगम को भी बनाने हैं. जल्द ही इसकी व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा.
.Tags: Bareilly news, Local18, Traffic Jam, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 15:09 IST



Source link