मुकेश राजपूत/बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारी लगातार कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. लेकिन जिस मार्ग से लाखों भक्त गुजरते, हैं उससे पूरी तरह अधिकारी अनजान बने हैं. दरअसल, दौलतपुर जहांगीराबाद कला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है, मगर कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. हरिद्वार और गोमुख में गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर आने वाले लाखों कावड़िए दौलतपुर जहांगीराबाद मार्ग से होकर शिवालयों की तरफ बढ़ते हैं.
1 वर्ष से इस मार्ग में बने गड्ढे राहगीरों के लिए भी परेशानी का कारण बने हैं. वहीं कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले शिव भक्तों के लिए भी यह गड्ढे मुसीबत बनेंगे. वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी. यह मार्ग 2 विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसमें आधा अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में है तो आधा जाना विधानसभा क्षेत्र में आता है. क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों से मार्ग चौड़ीकरण और गड्ढा मुक्त कराने की मांग लगातार पिछले 1 वर्ष से करती आ रही है उसके बाद भी जनप्रतिनिधियों सहित कोई अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहा है.
इस मार्ग से कहां-कहां के लिए गुजरते हैं कावड़ियादौलतपुर मार्ग से होते हुए जहाँगीराबाद से शिकारपुर, अहमदगढ़,पहासू, खुर्जा और डिबाई नरोरा आदि क्षेत्र को जाने वाले कावड़ियों को इसी मार्ग से होकर शिवालयों पर शिव भक्त पहुँचते हैं.
शिव भक्तों को होगी परेशानीराहगीर रविंद्र ने बताया कि यह रास्ता दौलतपुर से जहांगीराबाद को जाता है. इस रास्ते की हालत बहुत खराब है तथा यह रास्ता जगह-जगह टूटा हुआ है और इस रास्ते में जगह-जगह काफी गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं तथा इस रास्ते का कोई निर्माण पिछले करीब 1 वर्ष से नहीं हुआ है. हालांकि अब सावन का महापर्व आने वाला है. इस रास्ते से करीब एक लाख शिवभक्त गुजरते हैं. भक्तों को भी इस रास्ते पर यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तथा अभी भी इस रास्ते के निर्माण या मरम्मत कार्य के लिए किसी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है.
.Tags: Bulandshahr news, Kanwar yatra, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 20:58 IST
Source link