देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, सीवान रूट से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल

admin

देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, सीवान रूट से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल



अंकित कुमार सिंह/सीवान. रेलवे ने शिवभक्तों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब उन्हें बाबाधाम यानी देवघर जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. इस फैसले से शिवभक्तों में भी काफी खुशी देखी जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रावणी मेला के अवसर पर गाड़ी संख्या-05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. इस ट्रेन के चलने से सीवान के शिवभक्तों को भी अब बाबाधाम जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने गाड़ी संख्या-05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचालन 2 जुलाई से 31 अगस्त तक और गाड़ी संख्या-05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचालन 3 जुलाई से 1 सितंबर तक 61 फेरों के लिए किया जाएगा. यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा. इस गाड़ी में एसएलआर, एसएलआरडी के 2 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

जाने की टाइमिंग जानें

गाड़ी संख्या-05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 2 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी. फिर चौरीचौरा से 20:27 बजे, देवरिया सदर से 21:13 बजे, भटनी से 21:40 बजे, सीवान के मैरवा से 22:10 बजे प्रस्थान कर सीवान जंक्शन पर 22:35 बजे पहुंचेगी. वहीं एकमा से 23:22 बजे, उसी रात छपरा से 00:15 बजे, दिघवारा से 00:47 बजे, सोनपुर से 01:10 बजे, हाजीपुर से 01:25 बजे, देसरी से 01:55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02:17 बजे, बछवारा से 02:50 बजे, बरौनी से 03:20 बजे, बेगूसराय से 03:53 बजे, साहिबपुर कमाल से 04:22 बजे, मुंगेर से 05:00 बजे, सुल्तानगंज से 07:00 बजे, भागलपुर से 08:05 बजे, बाराहट जंक्शन से 10:35 बजे और बांका से 11:05 बजे छूटकर देवघर 12:40 बजे दिन में पहुंचेगी.

वापसी का रूट देखें

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 3 जुलाई से 1 सितंबर तक प्रतिदिन देवघर से 18:50 बजे प्रस्थान करेगी. फिर बांका से 19:52 बजे, बाराहाट जंक्शन से 20:50 बजे, भागलपुर से 22:00 बजे, सुल्तानगंज से 22:32 बजे, उसी रात मुंगेर से 00:40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01:35 बजे, बेगूसराय से 02:02 बजे, बरौनी से 03:10 बजे, बछवारा से 03:32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04:02 बजे, देसरी से 04:32 बजे, हाजीपुर से 05:10 बजे, सोनपुर से 05:22 बजे, दिघवारा से 05:52 बजे, छपरा से 07:05 बजे, एकमा से 07:33 बजे खुलकर सीवान जंक्शन सुबह 08:00 बजे पहुंचेगी. वहीं मैरवा से 08:27 बजे, भटनी से 08:55 बजे, देवरिया सदर से 09:20 बजे और चौरीचौरा से 09:47 बजे छूटकर गोरखपुर दिन के 11:20 बजे पहुंचेगी.
.Tags: Festival Special Trains, Local18, Sawan, Siwan news, Travel 18FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 20:18 IST



Source link