अयोध्या: बारिश और विकास के भंवर में फंसे श्रद्धालु, कीचड़ और पानी के चलते सड़कों पर चलना मुश्किल

admin

अयोध्या: बारिश और विकास के भंवर में फंसे श्रद्धालु, कीचड़ और पानी के चलते सड़कों पर चलना मुश्किल



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. रामनगरी में वैसे तो विकास की गंगा बह रही है. लेकिन इन दिनों अयोध्या के मुख्य मार्ग यानी रामपथ और भक्ति पथ पर चलना मुश्किल हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक तरफ जहां बारिश हो रही है. तो दूसरी तरफ सड़कों को जगह-जगह पर खोदा गया है.  लिहाजा श्रद्धालुओं को कोफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

सावन झूला मेले को लेकर शिव भक्तों को धर्म नगरी अयोध्या में बड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा. अयोध्या में विकास के तमाम परियोजनाएं चल रही हैं. जिसमें सबसे प्रमुख अयोध्या के सहादत गंज से लता मंगेशकर चौक 13 किलोमीटर लंबे मार्ग जिसको रामपथ का नाम दिया गया है. इसके अलावा भक्ति पथ मार्ग है. जहां पर श्रद्धालुओं का आवागमन सबसे ज्यादा रहता है.

सावन माह में झूलनोत्सव का आनंदसावन झूला मेला अति प्राचीन मेला है. अयोध्या के मठ मंदिरों में भगवान के विग्रह सावन माह में झूलनोत्सव का आनंद लेते हैं. ऐसे में दूरदराज से राम भक्त और श्रद्धालु अयोध्या आकर सावन झूला मेले में भाग लेते हैं. ऐसी स्थिति में शिव भक्तों के लिए अयोध्या में चलना मुश्किल हो जाएगा. यानी यह कहा जाए कि बड़ा कठिन है डगर राम की. लाखों की संख्या में सावन झूला मेले में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके साथ ही कावड़ यात्रा लेकर निकलने वाले यात्री भी सावन के माह में राम नगरी में आएंगे. रामलला के नगरी में स्थिति सरयू नदी का जल लेकर शिवालयों में चढ़ाएंगे और अलग-अलग शिवालयों के लिए कावड़ यात्रा लेकर रवाना होंगे.

दोनों पथों पर चलना मुश्किलअयोध्या के स्थानीय निवासी संत कुमार वर्मा बताते हैं कि पिछले वर्ष सावन के मेले में राम पथ और भक्ति पथ पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था. एक साल पूरा हो गया फिर लौटकर सावन का महीना आने वाला है. ऐसे में दोनों पथों पर चलना मुश्किल है. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं. आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. कहीं इधर मोटरसाइकिल पलट रही है तो कहीं उधर ई रिक्शा पलट रहा है.

जल्द रास्ते को ठीक कराना चाहिएइस पर प्रशासन को ध्यान देकर जल्द से जल्द रास्ते को ठीक कराना चाहिए. तो वहीं दूसरी तरफ श्री नारायण सिंह बताते हैं कि इस समय राम पथ और भक्ति पथ का काम चल रहा है. अभी काम पूरा भी नहीं हुआ है. सावन का मेला भी आ रहा है. ऐसे में शिव भक्तों को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा. अभी फिलहाल अयोध्या की सारी व्यवस्थाएं अंग भंग है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.

श्री राम पथ और जन्मभूमि पथ का निर्माण चल रहाजिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में भक्ति पथ श्री राम पथ और जन्मभूमि पथ का निर्माण चल रहा है. तीनों ही मुख्य मार्ग है. जिसके तहत हम लोगों ने निर्माण कार्य तीव्र गति से कराया है. जिलाधिकारी ने कहा कि रामपथ निर्माण का कार्य 4 सालों में पूरा होना था. लेकिन हम लोगों ने ज्यादा से ज्यादा 1 साल का लक्ष्य कार्य पूरा करने का रखा है. सावन मेले को लेकर तैयारियां की गई है और राम पथ पर रूट डायवर्शन प्लान बनाया गया है. कांवड़ यात्रा और राम जन्म भूमि हनुमानगढ़ी कनक भवन तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हनुमान गुफा समेत कई अन्य रास्तों का चयन किया गया है.
.Tags: Local18, Ram Temple, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 13:04 IST



Source link