ICC ODI World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने रिलीज कर दिया है. इस बीच बड़ी खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर आई है कि उसकी एक शर्त टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी ने मान ली है.
ICC ने मान ली ये शर्तइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) शायद अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप-2023 से आखिरी समय में पाकिस्तान बाहर ना हो जाए. इसका एक उदाहरण बुधवार को सामने आया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुंबई में नहीं खेलने की मांग पर सहमति जताने के बाद आईसीसी ने एक और बदलाव किया है. आईसीसी ने ऐन मौके पर पीसीबी की एक शर्त मांग ली है.
भारत को होगा नुकसान!
पीसीबी ने मांग रखी थी कि एशियाई देशों के विरुद्ध उसका कोई भी अभ्यास मैच ना रखा जाए. अब खबर है कि आईसीसी ने इसे स्वीकार कर लिया है. इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम एंड कंपनी प्रैक्टिस मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. उसका एशियाई देशों से कोई मुकाबला नहीं होगा. इसका नुकसान भारतीय टीम को हो सकता है. दरअसल, भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान को इन टीमों के खिलाफ वॉर्म-अप मैच मिलेंगे तो जाहिर तौर से उसे फायदा होगा.
पहले ऐसा था शेड्यूल
इससे पहले आईसीसी ने शेड्यूल ऐसा बनाया था कि पाकिस्तान को हैदराबाद में अफगानिस्तान से वॉर्म-अप मैच खेलना था. हालांकि, पीसीबी ने आईसीसी को एशियाई देशों के साथ खेलने में उनकी रुचि की कमी के बारे में सूचित किया क्योंकि उन्हें एशिया कप-2023 में उनका सामना करना पड़ेगा. पीसीबी ने गैर-एशियाई देशों से खेलने की मांग की. इसलिए आईसीसी ने वॉर्म-अप मैच शेड्यूल में बदलाव किया.
15 अक्टूबर को है महामुकाबला
भारतीय टीम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच खेलना है. इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले ये दोनों टीमें एशिया कप में भी भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.