अमित सिंह/प्रयागराज. स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को अब सिलेबस में शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थी अब इनके सुनहरे इतिहास का पठन-पाठन करेंगे. इनके जीवन कथा के साथ-साथ 50 अन्य महापुरुषों की गाथा भी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा. इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब आदि के नाम शामिल हैं.
खास बात यह है कि इन महापुरुषों के नाम को लेकर बोर्ड में काफी समय से कवायद चल रही थी. विशेषज्ञों की ओर से महापुरुषों के नाम की सूची शासन को पहले ही भेजी जा चुकी थी जिस पर अब मुहर लगाई जा चुकी है. यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है. बता दें कि बोर्ड के 27000 से अधिक राजकीय सहायता प्राप्त और विभिन्न स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं इन महापुरुषों के जीवन गाथा को पढ़ेंगे.
सभी के लिए विषय होगा अनिवार्य
खेल और शारीरिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा और योग जैसे विषयों में शामिल इन महापुरुषों की जीवन गाथा जुलाई में स्कूल खुलने के बाद से शुरू हो जाएगी. यह विषय सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा और दूसरी और इसमें पास होना भी आवश्यक है. हालांकि, इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं किए जाएगा.
.Tags: Allahabad news, Education news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 17:49 IST
Source link