अनिरुद्ध शुक्ला/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक जालसाज ने एक पूर्व सैनिक को अधिक ब्याज का झांसा दिया और उससे ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी कर ली. पीड़ित ने बैंक कर्मियों के भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है. वहीं टप्पेबाज बैंक के सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज मिली है, टप्पेबाज की तलाश की जा रही है. पूरा मामला नगर कोतवाली में स्थित दक्षिण टोला बंकी मोहल्ले का है. जहां के निवासी किशनलाल एक पूर्व सैनिक हैं. किशनलाल के मुताबिक, वह बीती 21 जून को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में खाते से लगभग 50 हजार रुपये निकालने गए थे. उन्होंने अपने खाते से रुपये निकाले तो वहां मौजूद एक जालसाज ने उनसे कहा कि अपना खाता मोड अकाउंट में बदल दें तो मूलधन पर अधिक ब्याज मिलेगा.
जालसाज ने मंगाए दस्तावेजटप्पेबाज ने पूर्व सैनिक को ज्यादा ब्याज का झांसा देकर उसने घर से चेक, आधार कार्ड, फोटो, पेंशन पासबुक लाने के लिए कहा. पूर्व सैनिक किशनलाल ने बताया कि जब वह घर से यह सभी दस्तावेज लेकर बैंक पहुंचे तो उसने चेक से ढाई लाख रुपये निकलवाए और उनके साथ लाइन में खड़ा हो गया. इसके बाद उसने एक प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने और पता लिख कर लाने के लिए कहा.
फिर देखते-देखते हो गया फरारपीड़ित ने बताया कि जब वह दोबारा लाइन में पहुंचे तो जालसाज फरार हो चुका था. इस बीच उसने बैंक में रखी मुहर को भी खुद से ही लगाकर पूर्व सैनिक को दे दिया. वहीं यह पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच-पड़ताल कर रही है.
.Tags: Barabanki News, Local18, Up crime news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 18:52 IST
Source link