अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. सड़क हादसे में घायल एक महिला की डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बरहट गांव की रहने वाली सुधा नाम की महिला को खेत से लौटते वक्त रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवक ने टक्कर मार दी थी. हादसे में महिला के हाथ में गंभीर चोट आई थी.
परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे वार्ड में भर्ती करा दिया था. इस बीच, रविवार की सुबह ड्यूटी में तैनात डॉ. रविंद्र ने महिला को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. कुछ ही मिनटों के बाद महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसे डॉक्टरों पर लापरवाही बताते हुए महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
मृतका के देवर राकेश का कहना है कि भाभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन आज (रविवार) सुबह ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रविंद्र कुमार ने उनको गलत इंजेक्शन लगा दिया. इसके कुछ मिनटों बाद भाभी की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी डॉक्टर लगाये गये इंजेक्शन का रैपर साथ में ले गए. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
जिला अस्पताल में हंगामा और बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर मिलने पर जांच करा कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ित परिजनों से बात की गई है. उनसे कहा गया है पहले मृतका का पोस्टमॉर्टम करा लें और डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दें. जो भी तहरीर उनकी तरफ से मिलेगी उस पर जांच करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Chitrakoot News, District Hospital, Local18, Up news in hindi, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 15:35 IST
Source link