ODI World Cup-2023 Full Schedule : भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस वैश्विक टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है जिसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिलहाल जिम्बाब्वे की मेजबानी में वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेले जा रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस तारीख को शेड्यूल होगा रिलीजवनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए 8 टीमें तय हैं और बाकी 2 टीमों के लिए फिलहाल वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं. अब यह कन्फर्म हो गया है कि वनडे वर्ल्ड कप-2023 का शेड्यूल 27 जून यानी आगामी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. इसके लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन होना है.
इस वजह से हुई देरी
भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है, इसी वजह से वही आखिरी शेड्यूल तय करेगा. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच जारी तनाव के कारण शेड्यूल जारी करने में देरी हुई. पूरी संभावना है कि 50 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी विवाद के कारण इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने की धमकी तक दी थी. इन दो पड़ोसी देशों की शीर्ष क्रिकेट संस्थाएं एक-दूसरे के निशाने पर हैं. पीसीबी ने अभी तक आईसीसी द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट शेड्यूल के लिए अपनी मंजूरी भी नहीं दी है.
सरकार को लेना है निर्णय
इससे पहले पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, ‘हमने आईसीसी को लिखा है कि हम इसे (वर्ल्ड कप शेड्यूल) को मंजूरी या अस्वीकृति नहीं दे सकते. हमारी सरकार को इस पर निर्णय लेना है. जैसे कि जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार है जो निर्णय लेती है कि वे कब खेलने जाएंगे.’ नजम सेठी ने हाल में अंतरिम अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था.