महापौर पर फूटा लोगों का गुस्सा ! वादाखिलाफी का लगा आरोप, टूटे मकानों के मलबे के साथ सदन के बाहर दिया धरना

admin

महापौर पर फूटा लोगों का गुस्सा ! वादाखिलाफी का लगा आरोप, टूटे मकानों के मलबे के साथ सदन के बाहर दिया धरना



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी नगर निगम में एक तरफ जहां सदन की पहली बैठक चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग महापौर की वादाखिलाफी के को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. मामला महापौर बिहारी लाल आर्य के उस वायदे से जुड़ा हुआ था जो उन्होंने चुनाव में जाकर जगह-जगह पर किया था. बिहारी लाल आर्य ने हर मंच से कहा था कि झांसी में कहीं भी बुलडोजर नहीं चलेगा और किसी का मकान नहीं गिरेगा . शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तो वह यहां तक कह गए कि अगर कहीं बुलडोजर चलेगा तो उसे पहले बिहारीलाल आर्य के ऊपर से गुजरना होगा.शपथ ग्रहण के महज कुछ दिनों बाद ही पिछोर इलाके में जेडीए द्वारा कुछ मकानों को गिरा दिया गया. इसको लेकर लोग धरने पर बैठ गए. सदन के बाहर लोग गिरे हुए मकानों की मिट्टी लेकर पहुंचे और कहा कि इस मिट्टी को महापौर को सप्रेम भेंट करेंगे. धरने पर बैठे पंकज रावत ने कहा कि महापौर ने यह वादा करके चुनाव जीता था कि उनके महापौर रहते कोई भी मकान नहीं गिरेगा. लेकिन, अब मकान गिरे हैं और यह लोगों के साथ धोखा है. अगर महापौर नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है कुछ लोगलोगों द्वारा किए जा रहे इस धरने पर महापौर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि जेडीए द्वारा कोई भी मकान नहीं गिराया गया है. कुछ बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया था. इसकी आड़ में लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. जो लोग धरना दे रहे हैं वह गलत मुद्दे को उठा रहे हैं. जेडीए द्वारा किसी भी मकान को नहीं गिराया गया है और मैं आज भी इस वादे पर कायम हूं कि मकान नहीं गिराया जाएगा..FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 22:24 IST



Source link