Team India News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज की जा सकती है. बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान!वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज की जा सकती है. माना जा रहा था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन उनका खेलना तय माना जा रहा है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी मुमकिन नहीं होगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI की सेलेक्शन कमिटी आज मीटिंग करेगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है.
BCCI की तरफ से सामने आया ये बड़ा अपडेट
बता दें कि सरफराज खान ने 2022-23 रणजी सीजन के 6 मैचों में 92.66 की बेहतरीन औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. सरफराज खान का इस दौरान बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. सरफराज खान के इस रिकॉर्ड को देखते हुए सेलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर सकते हैं.
रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा, ‘वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हैं और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा को बाद में आराम देने पर विचार किया जाएगा.’ रोहित शर्मा को ब्रेक नहीं मिलने की वजह उनका कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप शो है. सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को क्रिकेट से दूर नहीं रख सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का नतीजा रोहित शर्मा का भविष्य तय कर सकता है. खराब बल्लेबाजी और नाकाम कप्तानी की वजह से रोहित शर्मा को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ कहा है.