Pilibhit Tourism Update : करोड़ों की लागत से संवरेगी पीलीभीत के इन पर्यटन स्थलों की तस्वीर, जानिए क्या है प्लान

admin

Pilibhit Tourism Update : करोड़ों की लागत से संवरेगी पीलीभीत के इन पर्यटन स्थलों की तस्वीर, जानिए क्या है प्लान



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र अब समाप्त हो चुका है. पर्यटकों की संख्या और राजस्व के लिहाज से यह अब तक का सबसे बेहतर सत्र साबित हुआ है. ऐसे में अब सरकार की ओर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन स्थलों को और विकसित किया जाएगा. इसके लिए बजट आवंटित कर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व तराई का एक खूबसूरत व विशाल जंगल है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व कुल 72000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला है. इस जंगल को पांच रेंज में बांटा गया है. इन पांच रेंज में पर्यटन के लिहाज़ से महोफ व बाराही रेंज सबसे प्रमुख हैं. इन दोनों रेंजों में ही शारदा सागर डैम, चूका बीच और सप्तसरोवर जैसे तमाम पर्यटन स्थल स्थित है. वहीं पर्यटकों को टाइगर का दीदार कराने के लिए भी इन दोनों रेंजों में ही सफारी रूट निर्धारित हैं. अब टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इन दोनों रेंजों में पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा.

सप्त सरोवर के विकास पर दिया जाएगा ध्यानपीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रमुख स्थलों पर टाइगर रिजर्व प्रशासन ने 1.5 करोड़ रुपए की लागत से विकसित करने का फैसला लिया है. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इस बजट से सप्त सरोवर पर सैलानियों के ठहरने के लिए कॉटेज बनाए जाने हैं. वहीं चूका बीच स्थित कैंटीन को बैंबू थीम पर विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही मुस्तफाबाद गेट पर पर्यटकों के लिए एक वेटिंग हॉल व कैंटीन बनाई जाएगी. प्रमुख तौर पर देखा जाए तो सप्त सरोवर को सबसे अधिक विकसित किया जाएगा.

पर्यटन को बढ़वा देना है मुख्य उद्देश्यपर्यटन स्थलों के विकास कार्यों पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज़ से पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों को और बेहतर ढंग विकसित किया जाएगा. इससे आगामी सत्र में पर्यटकों को पीलीभीत टाइगर रिज़र्व नए कलेवर में नज़र आएगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 17:57 IST



Source link