विंडीज दौर पर इस घातक गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका! पेट पालने के लिए पिता चलाते थे ऑटो| Hindi News

admin

Share



India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल जाएंगे. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर फॉर्मेट में सीरीज जीती थी. इस टेस्ट सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है जिसके पिता ऑटो चलाते थे. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में लगातार अपनी जगह बना रहा है. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विंडीज दौर पर खुल सकती है किस्मत
भारत का वेस्टइंडीज दौरा दो टेस्ट के साथ शुरू होगा, जो 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती होगी. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे जिनका पिछले साल निधन हो गया. मुकेश कुमार का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष के चलते टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.
घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले साल बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. वहीं, मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. मुकेश आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए तीन बार कोशिश की लेकिन फेल हो गए. शायद भाग्य में कुछ और ही लिखा था. गरीबी में पले-बढ़े मुकेश घर में 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं.
वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-
12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा
 



Source link