अमेठी के इस शख्स के दोस्त हैं पक्षी और जानवर, सभी की जान बचाकर बनाया अटूट रिश्ता

admin

अमेठी के इस शख्स के दोस्त हैं पक्षी और जानवर, सभी की जान बचाकर बनाया अटूट रिश्ता



आदित्य कृष्ण/अमेठी. इंसान तो इंसान का दोस्त बन सकता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बेजुबान जानवर जिनके पास इंसान को जाने में भी डर लगता है, वह किसी इंसान का दोस्त बन सकतें है और उसके साथ रह सकतें है. इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है अमेठी के एक शख्स ने, जिसका कोई इंसान दोस्त नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर और पशु पक्षी दोस्त हैं. बचपन से ही इनके साथ कई पशु पक्षी और बेजुबान जानवर उनके घर पर दोस्त बनकर साथ रहते हैं. अब अमेठी के रहने वाले यह शख्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

हाल ही में आपने आरिफ और सारस की कहानी तो सुनी होगी. जो सोशल मीडिया पर चर्चा में थी. इसी तरह है अमेठी के चन्दन, जिनका बेजुबान जानवरों के साथ राजकीय पक्षी सारस दोस्त है और उन्हीं के साथ रहता है. चंदन पांडे संग्रामपुर विकासखंड के सहजीपुर गांव के रहने वाले हैं. चंदन पांडे को बचपन से पशु पक्षियों और बेजुबानों के प्रति बेहद लगाव है. उन्होंने अब तक कई बेजुबान जानवरों की और पशु पक्षियों की जिंदगी बचाई है. इसके बाद बेजुबान पशु पक्षी और जानवर भी उनसे डरने की बजाय उनके साथ रहना पसंद करते हैं.

सोशल मीडिया पर बटोर रहे सुर्खियां

चंदन के परिवार में उनके पिता, उनकी पत्नी, उनकी बेटी के अलावा उनका भतीजा और बड़े भाई रहते हैं. जिन्होंने कभी भी चंदन के शौक के लिए उन्हें मना नहीं किया. चंदन पांडे के पास सारस के अलावा खरगोश, अजगर, मोर और छोटे-छोटे बेजुबान पशु पक्षी और जानवर हैं. जिनकी चंदन ने कभी रेस्क्यू कर जान बचाई थी. जिसके बाद सभी उनके साथ दोस्त बनकर रहने लगे और आज चंदन की हर कोई तारीफ करता है.

बचपन से है शौक 

चंदन पांडे ने बताया कि सारस को उन्होंने घायल अवस्था के दौरान बचाया था, जिसके बाद वह उनके साथ दोस्त बनकर रहने लगा. इतना ही नहीं चंदन बताते हैं कि उन्होंने कई बेजुबान जानवरों और पशु पक्षियों को अब तक बचाया है और उन्हें इन सब कार्यों का शौक बचपन से है और उन्हें किसी से भय भी नहीं लगता. उनका कहना है कि हर इंसान को पशु-पक्षियों और बेजुबान जानवरों के प्रति अपना प्रेम रखना चाहिए.
.Tags: Amethi news, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 20:14 IST



Source link