ODI World cup 2023: एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाला है. एशिया कप के मुकाबले इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल भी सामने आ जाएगा. इसके बाद भारत में इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. अब एक बड़ी खबर सामने आई है. वर्ल्ड कप से पहले पहले एक टीम को नया हेड कोच मिल सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम को मिलेगा नया हेड कोच!वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबलों की शुरुआत 18 जून से जिम्बाब्वे में होनी है. इस बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रहे तेज गेंदबाज चामिंडा वास को लेकर बड़ी खबर आई है. वह यूएई क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के तौर पर नियुक्त किए जा सकते हैं. इसी साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 पहले उन्होंने यूएई की नेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए आवेदन कर दिया है. बता दें कि मार्च 2023 में रोबिन सिंह के इस्तीफे के बाद मुदस्सर नजर ने अस्थायी कोच के रूप में कार्यभार संभाला था. इनके कार्यकाल के बाद पूरी संभावना है कि चामिंडा वास उनकी जगह ले लेंगे.
टीम को लेकर कही ये बात
बता दें कि यूएई क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच के आवदेन के लिए 26 जून रक की समय सीमा रखी थी. कोच बनने की इच्छा जाहिर करने वाले चामिंडा वास ने बताया कि हालिया समय में उन्होंने यूएई टीम को काफी नजदीक से देखा है और उन्हें लगता है कि वह आगामी टूर्नामेंट्स के लिए एक बेहतर मानसिकता विकसित करने में टीम की मदद कर सकते हैं. बता दें कि यूएई की टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम के पास क्वालीफायर्स मुकाबले खेलकर वर्ल्ड कप में जगह बनाने के सुनहरा मौका है.
खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान
चामिंडा वास ने टीम के खिलाड़ियो को लेकर भी कहा, ‘मैंने यूएई टीम को फॉलो किया है और मैं मानता हूं कि उनके पास बहुत अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें कई युवा खिलाड़ी भी हैं. यूएई टीम काफी संतुलित है. मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों को उत्साह प्रदान करने की जरूरत है, ताकि वे अगले स्तर तक पहुंच सकें. कुछ खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं और किसी भी अन्य देश के खिलाड़ियो को कड़ी टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं.’