NSG Salary: अगर आपके अंदर है ये क्वालिटी, तो NSG का बन सकते हैं हिस्सा, लाखों में मिलती है सैलरी, जानें तमाम डिटेल

admin

NSG Salary: अगर आपके अंदर है ये क्वालिटी, तो NSG का बन सकते हैं हिस्सा, लाखों में मिलती है सैलरी, जानें तमाम डिटेल



NSG Salary: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो भारत सरकार (Government of India) के गृह मंत्रालय (Home Ministry) की एक स्पेशल फोर्स यूनिट है. इसकी स्थापना 1984 में आतंकवाद विरोधी अभियानों से निपटने और हाई रिस्क वाले VIP और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षा प्रदान करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ की गई थी. NSG कमांडो को दुनिया की सबसे कुलीन और अच्छी तरह से ट्रेंड स्पेशल फोर्सेज यूनिट में से एक माना जाता है. NSG कमांडो बनने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट, हथियार से निपटने और निशानेबाजी टेस्ट के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, सभी चयन प्रक्रिया का हिस्सा है.

एक बार चुने जाने के बाद NSG कमांडो एक्सटेंसिव ट्रेनिंग से गुजरते हैं, जिसमें स्नाइपर राइफल, विस्फोटक और क्लोज-क्वार्टर का मुकाबला शामिल है. NSG Commando भारत में अत्यधिक विशिष्ट और प्रशिक्षित बल हैं, जिन्हें महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा स्थितियों से निपटने का काम सौंपा गया है. उनका नॉलेज और स्पेशलिटी देश की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण है. अगर आप भी NSG में नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए NSG Commando के वेतन के साथ-साथ स्किल, भूमिका और जिम्मेदारियों के बारें में विस्तार से जान सकते हैं.

NSG Salaryएक NSG Commando (Black Cat Commando) भारतीय सेना (Indian Army) में किसी अन्य सैन्य अधिकारी के समान वेतन प्राप्त करते हैं. NSG Commando के स्पेशल ट्रेनिंग और क्रेडेंशियल के कारण उन्हें असाधारण रूप से पुरस्कृत भत्ते और वेतन मिलते हैं, जो एक अंतर है. नीचे रैंक के आधार पर औसत NSG Commando वेतन दिया गया है.

रैंकNSG कमांडो सैलरीमहानिदेशक2,00,000 – 3,00,000 रुपयेअतिरिक्त महानिदेशक1,50,000 – 2,00,000 रुपयेइंस्पेक्टर जनरल1,35,000 – 1,50,000 रुपयेडिप्टी इंस्पेक्टर1,25,000 – 1,35,000 रुपयेग्रुप कमांडर1,00,000 – 1,25,000 रुपयेस्क्वाड्रन कमांडर90,000 – 1,00,000 रुपयेटीम कमांडर80,000 – 90,000 रुपयेअसिस्टेंट कमांडर ग्रेड I70,000 – 80,000 रुपयेअसिस्टेंट कमांडर ग्रेड II65,000 – 70,000 रुपयेअसिस्टेंट कमांडर ग्रेड III60,000 – 65,000 रुपयेरेंजर ग्रेड I55,000 – 60,000 रुपयेरेंजर ग्रेड II50,000 – 60,000 रुपयेकॉम्बिटाइड ट्रेड्समैन30,000 – 40,000 रुपये

NSG (National Security Guard) के लिए आवश्यक स्किलराष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का एक कमांडो भारत के विशिष्ट आतंकवाद-रोधी बल का एक हाई ट्रेंड और स्किल मेंबर है. NSG Commando कमांडो बनने के लिए एक व्यक्ति के पास फिजिकल, मानसिक और सामरिक क्षमताओं की एक विस्तृत श्रृंखला होनी चाहिए. NSG Commando बनने के लिए आवश्यक कुछ प्रमुख स्किल कौशल निम्नलिखित हैं:फिजिकल फिटनेस: NSG कमांडो को उत्कृष्ट शारीरिक आकार और सहनशक्ति में होना चाहिए क्योंकि उन्हें कठिन वातावरण में लंबे और ज़ोरदार मिशनों को पूरा करना होता है.निशानेबाजी: NSG कमांडो को विभिन्न प्रकार के हथियारों को चलाने में माहिर होना चाहिए और उत्कृष्ट निशानेबाजी स्किल होना चाहिए. उन्हें प्रेशर में सही और जल्दी निशाना लगाने में सक्षम होना चाहिए.कॉम्बैट ट्रेनिंग: NSG कमांडो को हाथों-हाथ मुकाबला करने और क्लोज-क्वार्टर युद्ध तकनीकों में स्किल्ड होना चाहिए. उन्हें एक ही समय में कई हमलावरों से निपटने में सक्षम होना चाहिए.टैक्टिकल स्किल: NSG कमांडो को अपने पैरों पर सोचने और मजबूत टैक्टिकल क्षमता रखने में सक्षम होना चाहिए. उन्हें स्थितियों का तुरंत आकलन करने और ऐसे निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए जो जीवन और मृत्यु के बीच अंतर कर सकें.कम्युनिकेशन स्किल: NSG कमांडो को अपनी टीम के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लीगल एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए. उन्हें स्किल और प्रभावी तरीके से मिशन की योजना बनाने और उसे पूरा करने में सक्षम होना चाहिए.मेंटल स्ट्रेंथ: NSG कमांडो के पास असाधारण मेंटल स्ट्रेंथ और सबसे खतरनाक और तनावपूर्ण स्थितियों में शांत और केंद्रित रहने की क्षमता होनी चाहिए.लैग्वेंज स्किल: NSG कमांडो को अंग्रेजी, हिंदी और उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा सहित कई भाषाओं में धाराप्रवाह होना चाहिए, जिसमें वे तैनात हैं.मेडिकल स्किल: आपात स्थिति में अपनी टीम के सदस्यों और नागरिकों को आपातकालीन मेडिकल देखभाल प्रदान करने के लिए NSG कमांडो को बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा और चिकित्सा प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित होना चाहिए.

NSG Commando बनने के लिए अपने स्किल को बनाए रखने के लिए हाई लेवल के समर्पण, प्रतिबद्धता और कठोर प्रशिक्षण और निरंतर अभ्यास से गुजरने की इच्छा की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें…बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा करना हो पास, तो काम आएगा यह सिलेबस, अपनाएं ये स्ट्रेटजीयूजीसी नेट फेज 2 का एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NSGFIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 15:19 IST



Source link