नई दिल्ली. NEET Result 2023: कोशिश करने वालों को मंजिल जरूर मिलती है. इस कहावत को चरितार्थ किया है बदायूं के कछला निवासी विभु उपाध्याय ने. विभु को नीट परीक्षा में सफलता मिली है. बिजनेसमैन हरेंद्र कुमार उपाध्याय के छोटे बेटे विभु उपाध्याय विभु कछला गंगाघाट पर होने वाली आरती में हिस्सा लेते रहे हैं. लेकिन जब 12वीं के बाद डॉक्टर बनने की इच्छा जागी तो सालभर पहले तैयारी करने कोटा चले गए. विभु की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
अपनी सफलता पर विभु कहते हैं कि गंगा आरती करने से उनके मन को शांति मिलती है. बता दें कि कछला गंगा घाट पर 15 जनवरी 2019 से नियमित गंगा आरती होना शुरू हुई थी. इसमें विभु उपाध्याय भी नियमित तौर पर शामिल होता था. हालांकि नीट की तैयारी के लिए उसे बाद में कोटा जाना पड़ा. विभु उपाध्याय ने 720 अंकों में 622 अंक प्राप्त किये है. विभु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ मां गंगा को दिया है.
तीन साल से कर रहे थे तैयारीविभु उपाध्याय का कहना है कि वो पिछले तीन साल से तैयारी कर रहे थे. लेकिन अब जाकर उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हुआ है. विभु का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है.
ये भी पढ़ें-NEET Result 2023: परिवार का खर्च चलाने के लिए करता था रंगाई-पुताई का काम, अब बधाई देने वालों की लगी भीड़ Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, यूजी के 78 कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कैसे मिला था गंगा आरती का अवसरपूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने 15 जनवरी 2019 को काशी की तर्ज पर बदायूं के कछला गंगा घाट पर नियमित आरती करने का प्रण लिया था. आरती के लिए ब्राह्मण युवकों की आवश्यकता थी. जिसके लिए कछला के ही ब्राह्मण परिवार में जन्में विभु उपाध्याय का भी चयन किया गया था.
.Tags: Education news, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 06:48 IST
Source link