हरिकांत शर्मा/आगरा : कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ 4 जून से बीमार चल रहे हैं. वह इस समय विश्राम मुद्रा में है और इसी लिए भक्तों के लिए पट बंद रहते हैं. वह भक्तों को दर्शन नहीं देते. इस दौरान जब वह बीमार रहते हैं तो उन्हें फल जूस और हल्का भोजन दिया जाता है. साथ ही उन्हें दवाई के तौर पर जड़ी बूटियों का प्रसाद पहाड़ा चढ़ाया जाता है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.
18 जून तक भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र को गर्भ गृह में रखा जाएगा. 15 दिनों के अंतराल के बाद भगवान पूरी तरीके से स्वस्थ होंगे और उसके बाद नगर भ्रमण पर निकलेंगे. इसके लिए श्री जगन्नाथ इस्कॉन मंदिर की तरफ से भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. 20 जून को रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ नगर दर्शन के लिए निकलेंगे.
स्नान यात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ पूरे दिन धूप में खड़े रहते हैं और ठंडे पानी से स्नान भी करते हैं. तो वह बीमार हो जाता है. उसे बुखार हो जाता है. इसलिए उसे इलाज के लिए सिक रूम में शिफ्ट किया गया है.बीमार होने के कारण उसे नियमित भोजन नहीं दिया जाता है. इसके बदले उसे पनीर और दसमूल (हर्बल) दवाओं के साथ मिला हुआ फल और पानी ही मिलता है. उनके निजी नौकरों और राज वैद्य (शाही चिकित्सक) के अलावा कोई भी बीमार कमरे में प्रवेश नहीं कर सकता. वह 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहता है इसे अनासार काल कहते हैं.
भगवान जगन्नाथ भक्तों को इस दौरान नहीं देते दर्शनभगवान अब वेदी पर नहीं हैं. 14 दिनों तक भक्तों को भगवान के दर्शन नहीं होते हैं. आगरा स्वर्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप बताते हैं कि 15 दिन के बाद भगवान पूरी तरह से ठीक हो जाता है. वह अपने भक्तों के सामने प्रकट होने के लिए तैयार हैं. इसे नेत्रोत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता है.
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा 16-20 जून तक पांच दिवसीय श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश विदेश के सैकड़ों भक्त भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे.
बल्केश्वर स्थित महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर यात्रा बल्केश्वर, कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर रश्मि नगर पहुंचेगी. श्रीहरि के रथ को भक्तजन रस्सी से खींचकर मंदिर तक ले जाएंगे . जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा. इससे पूर्व 16 व 17 जून को शहरवासियों को रथयात्रा में मंत्रित करने के लिए मंत्रण यात्रा निकाली जाएगी .
ये होंगे कार्यक्रम16 जूनः शाम 5-7 बजे आमंत्रण यात्र सिंधी बाजार से बेलनगंज तिराहा तक.17 जूनः शाम 5-7 बजे आमंत्रण यात्राः बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर तक.18 जूनः नयन उत्सव, श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर में शाम 4.30 बजे.19 जूनः श्रीजगन्नाथ जी का महाभोग शाम 4 से रात 10 बजे तक. शाम 6 बजे भजन संध्या.20 जूनः रथयात्रा दोपहर 2 बजे से बल्केश्वर महादेव मंदिर से कमला नगर श्रीजगन्नाथ मंदिर तक.
.Tags: Agra news, Dharma Aastha, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 13:40 IST
Source link