ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी. वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी आना बाकी है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पहले से ही एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने उन दो टीमों के नाम बताए हैं जो फाइनल मैच खेल सकती हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सिलेक्टर मिस्बाल उल हक (Misbah ul Haq) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मिस्बाल उल हक का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच में फाइनल मैच देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान के पास इस बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का काफी सुनहरा मौका है.
इस तारीख को खेला जाएगा IND vs PAK मैच
जानकारी के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने 9 मैच 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलेगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 अक्टूबर को होगी. ये मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफीक्रा की टीमें रैंकिग के हिसाब से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक होने वाले क्वालीफायर इवेंट में 10 टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शेष स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगीं.
मिस्बाह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया. मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 75 टेस्ट मैचों में 5222 रन, 162 वनडे मैचों में 5122 रन और 39 टी-20 मैचों में 788 रन बनाए.