WTC Final Rohit Sharma vs Pat Cummins: भारत का आईसीसी खिताब जीतने का इंतजार लगभग दस साल से चल रहा है और अभी भी जारी है. 2021 में साउथम्प्टन में पहले खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड द्वारा आठ विकेट से हराने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार है. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी को कुछ बदलाव के सुझाव दिए. जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का जवाब भी सामने आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final के बाद आपस में भिड़े दोनों कप्तान!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं चाहूंगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हो. हमने कड़ी मेहनत की, कड़ी टक्कर दी और यहां तक पहुंचे लेकिन हमने सिर्फ 1 मैच खेला. मुझे लगता है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में 3 मैचों की सीरीज बेस्ट और आइडियल होगी.’ रोहित शर्मा के इस सुझाव पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पैट कमिंस ने दिया अजीबोगरीब बयान
रोहित शर्मा के इस सुझाव पर जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम WTC की गदा को अपने नाम कर चुके हैं. हमें इससे कोई समस्या नहीं कि 3 मैचों की सीरीज हो या 16 मैचों की सीरीज. लेकिन ओलंपिक में खिलाड़ी फाइनल में सिर्फ एक चांस में पदक जीतते हैं.’ पैट कमिंस के इस बयान से माना जा सकता है कि वह रोहित शर्मा के सुझाव से सहमत नहीं हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रचा इतिहास
पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने रविवार को द ओवल में 2023 के फाइनल में भारत पर 209 रन की शानदार जीत के साथ गदा हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपना नौवां आईसीसी खिताब हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया पुरुषों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रमुख ट्रॉफियां जीतने वाली पहली टीम बन गई है. भारत के बाद भी ये कारनामा करने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया लगातार दूसरी बार ऐसा करने में नाकाम रही है.