World Cup 2023 Pakistan cricket team can tour India after 7 years | IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 साल बाद भारत दौरे पर आएगी पाकिस्तान टीम!

admin

Share



ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) साल 2016 में आखिरी बार भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरान भारत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला गया था. इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा नहीं किया है. इन सब के बीच दोनों देशों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगभग 7 साल के बाद भारत आने वाली है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत दौरे पर आएगी पाकिस्तान टीमवनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर से भारत में खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा करने का फैसला ले किया है. दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए पीसीबी के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा मंजूरी मिलना संभावना है. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम के भारत आने की तस्वीर भी साफ हो गई है.
5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. वहीं, फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कम से कम एक दर्जन वेन्यू चुने हैं. जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला, इंदौर, मुंबई और राजकोट शामिल है.
जल्द शेड्यूल का किया जाएगा ऐलान
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल लगभग फाइनल हो चुका है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों में यह फाइनल हो जाएगा.वहीं, भारत और पाकिस्तान के मैच चेन्नई के मैदान पर हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अहमदाबाद में खेलने का विरोध कर रहा है. ऐसे में चेन्नई के मैदान पर यह बड़ा मैच होने की संभावना है. पाकिस्तान अपने अन्य लीग मैच चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलेगा.



Source link