विशाल भटनागर/मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोने के गहने की खरीदारी करने की सोच रहे लोगों को झटका लगा है. मेरठ सर्राफा बाजार के द्वारा जारी किए गए रेट के अनुसार शनिवार 10 जून को यहां 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62,000 रुपया है. इसमें 400 रुपये की वृद्धि देखने को मिली है. शुक्रवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोना का दाम 61,600 रुपये था. जबकि गुरुवार को यह 62,100 रुपये था.मेरठ सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,833 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,500 रुपये और 14 कैरेट सोना का दाम 36,166 रुपये है. शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 56,466 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,200 रुपये और 14 कैरेट सोना 35,933 रुपये के दर से बेची गई थी. जबकि, गुरुवार एवं बुधवार को 22 कैरेट सोना 56,995 रुपये, 18 कैरेट सोना 46.575 रुपये एवं 14 कैरेट सोना की 36,225 रुपये के हिसाब से खरीदारी हुई थी. बीते 6 जून को 22 कैरेट सोना 56,283 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,050 रुपये, 14 कैरेट सोना के लिए 35,816 रुपये चुकाने पड़े थे.शनिवार को चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है. 700 रुपये की गिरावट के साथ मेरठ सर्राफा बाजार में चांदी का दाम 73,600 रुपये प्रति किलो है. वहीं, शुक्रवार को चांदी में 200 रुपये का उछाल आया था जिसके बाद यह 74,300 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जा रहा था. गुरुवार को 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपये थी..FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 11:10 IST
Source link