Pilibhit News: बाघों की आबादी में बढ़ती चहलकदमी ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, निगरानी में जुटा वन विभाग

admin

Pilibhit News: बाघों की आबादी में बढ़ती चहलकदमी ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, निगरानी में जुटा वन विभाग



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में लगातार वन्यजीवों की चहलकदमी आबादी के बीच दर्ज की जा रही है. ताजा मामला पूरनपुर इलाके का है. जहां जंगल से निकले बाघ ने नदी किनारे अपना डेरा जमा लिया है.पीलीभीत में बीते कुछ समय में बाघ व तेंदुए के हमले की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में अपने खेत में काम करने वाले तमाम किसानों पर वन्यजीव हमलावर हुए हैं. वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे तमाम इलाकों में भी बाघ व तेंदुए आबादी के बीच सक्रिय हैं.

ताजा मामला पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में स्थित मनहरिया गांव का है. यह गांव टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटा हुआ है. वहीं गांव खन्नौत नदी के किनारे बसा है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने खन्नौत नदी के किनारे बाघ की चहलकदमी देखी. ग्रामीणों ने फौरन पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी. हाल फिलहाल वन विभाग की टीम बीते दो दिनों से बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है. लेकिन अब तक विभाग के हाथ खाली ही हैं. ऐसे में ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. दहशत का आलम ये है कि गांव के किसान अब खेतों में काम करने जाने से भी कतरा रहे हैं.

बाघ दे रहा है वन विभाग की टीम को चकमाबीती 30 मई को पीलीभीत के न्यूरिया इलाके के अलीगंज गांव में अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था. जिसके बाद से लगातार विभाग की ओर से उस बाघ की निगरानी की जा रही है. लेकिन बाघ लगातार अपनी लोकेशन बदल बदल कर वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है.

बाघ की निगरानी की जा रहीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत सामाजिक वानिकी डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि जंगल से सटे इलाक़े में बाघ की चहलक़दमी देखी गई है. विभाग द्वारा ग्रामीणों को आवश्यक सावधानी बरतने की अपील करते हुए बाघ की निगरानी की जा रही है.
.Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 17:24 IST



Source link