पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. शादी विवाह की खबरें तो आपने बहुत देखी और सुनी भी होंगी. इसके साथ ही शादी विवाह में अक्सर झगड़ा या मारपीट के मामले भी सामने आते रहते हैं. लेकिन यूपी के मुरादाबाद में शादी समारोह में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां पर एक प्रेमी जोड़े का विवाह यादगार बन गया.
क्षेत्र में जिसने भी इस विवाद को देखा वह बस माहौल की चर्चा करता रहा. विवाह से पहले दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. सभी ने सोचा की पुलिस कार्रवाई होगी. घटना में चार लोग घायल भी हो गए. लेकिन कुछ ही देर में मरहम-पट्टी कराने के बाद भाईयों ने दुल्हन को फेरे दिलाकर विदा कर दिया.
जब लड़का पहुंचा लड़की से मिलनेयह पूरी घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के चक फाजलपुर गांव की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी एक युवक का अपने मौसा के परिवार की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था. बीते कई माह से दोनों में बातचीत हो रही थी. अचानक दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. इससे पहले सोमवार को युवक अचानक रात को युवती से मिलने के लिए उसके घर कुंदरकी के चकफजालपुर गांव पहुंच गया. लड़की के स्वजन ने युवक को घर में पकड़ लिया था.
शादी से पहले पहुंचने पर हुआ विवादमामले की जानकारी होते ही लड़के के मौसा और लड़की का पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में पहले मारपीट फिर लाठी-डंडे चले. विवाद की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लड़की पक्ष के चार घायलों को मेडिकल के लिए कुंदरकी सीएचसी भेजा गया. मंगलवार को पुलिस तहरीर लेकर कार्रवाई की तैयारी कर रही थी. लेकिन सुबह होते ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
दोनों परिवार के लिए बैठाई पंचायतपरिवार और गांव के लोगों ने मिलकर पंचायत की. पंचायत में दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद तत्काल शादी की सभी व्यवस्थाओं पूरा किया. गांव के चामुंडा देवी मंदिर में मंडप सजाकर विवाह किया गया. रिश्तेदारों को बुलाकर छोटी दावत करके दूल्हे के साथ दुल्हन को विदा कर दिया गया.
यह मामला क्षेत्र में बना चर्चा का विषयगांव में यह विवाह चर्चे का विषय बन गया. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद आपसी समझौता करके युवक की शादी करा दी गई. इस मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत वापस ले ली है.
.Tags: Wedding, Wedding CeremonyFIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 12:54 IST
Source link