Zika virus spreads in four districts of uttar pradesh total 140 cases reported so far upat

admin

Zika virus spread in kanpur six more positive cases reported high alert announced upat



लखनऊ. डेंगू के कहर के बीच अब जीका वायरस (Zika Virus) का कहर अब स्वास्थ्य महकमे के लिए नई मुसीबत बनता जा रहा है. महीने भर पहले कानपुर (Kanpur) के एक एयरमैन में जीका वायरस की पुष्टि के बाद संक्रमण अब चार जिलों में फैल चुका है. सर्वाधिक प्रभावित कानपुर में 133 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को दो और नए संक्रमितों के मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या पांच हो गई है. इसके अलावा कन्नौज और उन्नाव में भी एक-एक मरीज मिले हैं. जिसके बाद यूपी में जीका संक्रमित मरीजों की संख्या 140 हो चुकी है.
बुधवार को लखनऊ के आलमबाग और एलडीए कॉलोनी में एक-एक मरीज में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. दोनों ही मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण दिख रहे थे, लेकिन जांच में जीका पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर संपर्क में आए परिवार के अन्य लोगों की जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं. इसके साथ ही इलाके में एंटी लार्वा फॉगिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
संक्रमण रोकने में जुटा स्वास्थ्य विभागकानपुर में एक महीने पहले पहला केस सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने की कोशिश में जुटा है. लेकिन अब तक 6 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाया जा चुका है. एंटी लार्वा फॉगिंग से लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में तो डीएम ने कोरोना कीतर्ज पर संक्रमण रोकने के निर्देश दिए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि जिन-जिन इलाकों से मरीज सामने आए हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाकर सघन जांच की जाए. इतना ही नहीं कई टीमों को जांच के लिए लगाया गया है, जो डेली अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Lucknow news, Zika Virus, Zika Virus Reported in UP



Source link