अंजली शर्मा/कन्नौज. महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा व एहसास दिलाने के लिए कन्नौज पुलिस ने नई पहल शुरू की है. कन्नौज पुलिस में अब महिला पुलिस यानी पिंक बीट सिपाही शिकायतकर्ता महिलाओं के घर पर पहुंचकर उनसे बात करेंगी. अब जो महिलाएं समस्या की शिकायत के बाद थाने नहीं आ सकती यह पिंक बीट की सिपाही उनके घर तक पहुंचेंगी और उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए हर समस्या का निदान कराएंगी.
कन्नौज के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अपराध उन्मूलन के लिए महिलाओं पर भरोसा जताते हुए पिंक बीट आरक्षी योजना बनाई है. इस योजना के तहत प्रत्येक थाने में 10-10 पिंक बीट महिला आरक्षक की तैनाती की जाएगी. महिला आरक्षी प्रतिदिन सुबह-शाम अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर महिलाओं से बात करेंगी. पिंक बीट की सिपाही महिलाओं से घरेलू हिंसा, गांव-पड़ोस में किसी तरह का अपराध या अन्य किसी भी तरह के मामलों की जानकारी लेंगी.
स्कूली छात्राओं से करेगी बात
अक्सर देखा गया है कि स्कूल की छात्राएं रास्ते में होनी वाली मनचलों के द्वारा छेड़छाड़ को गंभीरता से नहीं लेती, लेकिन यही छोटे-छोटे मामले बड़े अपराध की शक्ल ले लेते हैं. ऐसे में यह पिंक बीट की महिला सिपाही छात्राओं से उनके घर में जाकर बात करेंगी और उनसे हर एक घटना की जानकारी लेंगी और उस पर तत्काल कार्रवाई करेंगी.
सोशल मीडिया पर सक्रिय होगी बीट
इस पिंक बीट आरक्षी योजना को सोशल मीडिया व इंटरनेट पर भी सक्रिय किया जाएगा. व्हाट्सएप पर पिंक बीट आरक्षी के नाम से ग्रुप भी बनाया जाएगा. इसमें गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका महिला प्रधान व पूर्व प्रधान,आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा गांव में अच्छी शिक्षित महिलाओं को इस ग्रुप में जोड़ा जाएगा. यह महिलाएं अपने आसपास हो रही किसी भी घटना या मामले को इस ग्रुप में डालकर उसकी जानकारी दे सकती हैं.
महिलाओं को नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर
कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि यह पिंक बीट योजना महिलाओं में सुरक्षा और भरोसा बढ़ाने की एक प्रमुख योजना है. इस योजनाओं में महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पिंक बीट आरक्षी महिला योजना बनाई गई है. अक्सर देखा गया है कि कुछ महिलाएं संकोच में बात नहीं कर पाती. ऐसे में यह पिंक बीट महिलाएं उनके घर पर पहुंचकर उनसे मित्रता कर उनकी हर समस्या का समाधान करेंगी. अब महिलाओं को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. पिंक बीट नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी और उस पर कार्रवाई कन्नौज पुलिस तत्काल संज्ञान में लेकर करेगी.
.Tags: Crime against women, Kannauj news, Latest hindi news, UP news, WomenFIRST PUBLISHED : June 05, 2023, 10:50 IST
Source link