IND vs AUS, WTC Final: भारतीय टीम लंदन में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. इस बड़े मुकाबले से पहले ही एक टीम के खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने अपने बोर्ड को गैरजिम्मेदार बताया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी का जमकर फूटा गुस्साऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर खुद पर लगे कप्तानी के प्रतिबंध को हटाने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा उठाए गए कदमों से काफी निराश हैं. इस मामले में उन्होंने बोर्ड को गैरजिम्मेदार करार देते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है जिससे सभी हैरानी में हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए बयान में उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को खत्म करने की कोशिश में हूं, लेकिन वह इसे लगातार खींचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे हर दिन वकीलों के फोन कॉल आ रहे हैं, जिसके चलते मैं अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहा हूं. बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी इसका फैसला नहीं करना चाहता है और ना ही कोई जिम्मेदारी लेना चाहता है.
बोर्ड को बताया गैर जिम्मेदार
बता दें कि पिछले साल, वार्नर ने उन पर लगे लीडरशिप प्रतिबंध को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. वार्नर ने अपने ऊपर लगे कप्तानी के प्रतिबंध को हटाने के लिए पिछले साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक अपील दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर से प्रतिबंध हटाया जाए. हालांकि, वह यह चाहते थे कि 3 सदस्यों वाला यह पैनल उनकी अपील की सुनवाई एक बंद में करें, लेकिन इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने इसे बोर्ड की कमी बताया.
WTC फाइनल में हैं टीम का हिस्सा
बता दें कि आगामी 7 जून के होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रलियाई टीम का हिस्सा हैं. वह टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और इस बड़े मुकाबले से पहले जमकर तैयारियां कर रहे हैं. वह इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े मुकाबले भी जिताए हैं.