Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच आगामी 7 जून से खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लेंगे. दोनों ही इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. जैसे ही विराट-रोहित इस मैच में उतरेंगे उनके नाम यह बड़ी उपलब्धि हो जाएगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी का ये रिकॉर्ड होगा चकनाचूर टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी. भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. साल 2000 में पहला आईसीसी फाइनल खेलने वाले युवराज के नाम 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्डकप, 2011 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर कुल 7 आईसीसी फाइनल्स खेलने का रिकॉर्ड है. इसके बाद पांच आईसीसी फाइनल्स के साथ एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. एमएस धोनी ने साल 2007 में पहला आईसीसी फाइनल खेला था. इसके अलावा वह 2011 वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेले. WTC फाइनल में मैदान में उतरते ही धोनी के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली और रोहित शर्मा पीछे छोड़ देंगे. उनके नाम 6-6 आईसीसी फाइनल खेलने का रिकॉर्ड हो जाएगा और दोनों ही युवराज के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.
कोहली-रोहित द्वारा खेले गए आईसीसी फाइनल
विराट कोहली ने साल 2011 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 में टी20 वर्ल्ड कप, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला. वहीं ,रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पहला आईसीसी फाइनल साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में खेला था. इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 में टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जबकि 2021 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह टीम का हिस्सा थे.
सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
युवराज सिंह – 7
एमएस धोनी – 5
रोहित शर्मा – 5
विराट कोहली – 5
सचिन तेंदुलकर – 4
रवींद्र जडेजा – 4
रविचंद्रन अश्विन – 4
हरभजन सिंह – 4
जहीर खान – 4