Virat Kohli may become number-1 batsman in the world to score most runs in the ICC finals WTC Final 2023 | Team India: WTC फाइनल में कोहली के नाम होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पोंटिंग-गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को पछाड़ बनेंगे नंबर-1!

admin

Share



Virat Kohli may become number-1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कांटें की टक्कर देखने को मिलने वाली है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख कभी भी पलटने का माद्दा रखते हैं. 7 से 11 जून तक चलने वाले इस मैच में कोहली अपने नाम एक महारिकॉर्ड कर सकते हैं. वह एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ नंबर-1 बन सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
घातक फॉर्म में हैं कोहली विराट कोहली का IPL 2023 में बेहद ही खतरनाक फॉर्म रहा है. वह किस दर्जे के खिलाड़ी हैं, उन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया. आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 639 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक और दो शतक शामिल रहे. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 53.25 का रहा और उन्होंने 139.82 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं.
कोहली रचेंगे WTC फाइनल में इतिहास!
विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में इतिहास रचने का मौका है. दरसअल, विराट कोहली के पास आईसीसी फाइनल में नंबर-1 बनने का मौका है. आईसीसी फाइनल्स मतलब वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप. वह आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट कोहली के नाम आईसीसी फाइनल्‍स की छह पारियों में 217 रन हैं. अगर वह आगामी WTC फाइनल की दो पारियों में 104 रन बनाने में कामयाब रहे तो वह आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ICC फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने 7 पारियों में 320 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने हैं. जयवर्धने ने भी सात पारियां खेलते हुए 270 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट हैं. इनके नाम चार पारियों में 262 रन हैं. चौथे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रहे रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने आईसीसी फाइनल्‍स की छह पारियों में 247 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर केन विलियमसन का नाम है, जिन्होंने 5 पारियों में अब तक 227 रन बना लिए हैं. कोहली के पास इन सबको पीछे छोड़ नंबर-1 बनने का मौका है. इसके लिए उन्हें 104 रन बनाने होंगे.



Source link