विशाल झा /गाजियाबाद. दो कश ले ले यार सबकुछ ठीक हो जाएगा… यहीं से शुरू हो जाती है धूम्रपान की गंदी लत. इसके बाद यह इनसान को जिंदगी भर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घेरे रखती है. हालांकि अब चेन स्मोकर और सिगरेट पीने वालों को एक नई सिगरेट मिलने वाली है. यह सिगरेट नहीं है बल्कि हर्बल स्टिक है.
इस वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा. इसका मकसद तंबाकू खाने से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करना है. इस वर्ष वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम ‘हमें खाने की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं’ है. आपको बता दें कि सिगरेट में तंबाकू की भारी मात्रा मौजूद होती है. जबकि धूम्रपान के कारण हर वर्ष काफी लोग अपनी जान गवां देते है.
युवाओं का क्रेस बना 2 कशतंबाकू और सिगरेट की लत से सबसे ज्यादा युवा ग्रसित रहते हैं. दोस्तों के साथ बनाई गई ये आदत जीवन में बहुत भारी पड़ती है. आप भी अब तक सिगरेट के बारे में यही सोचते होंगे कि ये फेफड़ों के लिए नुकसानदेह और कैंसरकारक है. हालांकि बाजार में ग्रीन टी के पत्तों से बनी सिगरेट भी मौजूद है. दरअसल हीबल इंडिया कंपनी द्वारा हर्बल स्टिक्स बनाई गई है. यह दिखती बिल्कुल सिगरेट की तरह ही है, लेकिन सिगरेट नहीं है.
गले को ठीक तो फेफड़ों को करेगी मजबूत हीबल इंडिया के सीईओ श्रीधर देशपांडे ने News 18 Local को बताया कि सिगरेट का अल्टरनेट बहुत दिनों से ढूंढा जा रहा था, ताकि लोगों की लत छुड़वाई जा सके. रिसर्च के वक्त हमारे पास कई सारे हर्बल आइडिया आए, जिसमें से हमने टी लीव्स को चुना. ग्रीन टी की लीव्स को हमने सिगरेट का रूप दे दिया. मार्केट में अभी इतने सारे स्मोकिंग के अल्टरनेटिव मौजूद हैं, जो लोगों की लत को नहीं छुड़ा पाते हैं. हीबल इंडिया की स्टिक्स को कंज्यूम करने में कोई लत नहीं लगेगी. यह उनके गले को और फेफड़ों को मजबूत करेगी.
.Tags: Cigarettes, Ghaziabad News, World No Tobacco DayFIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 15:27 IST
Source link