धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट. हिंदू धर्म में गंगा दशहरा पर्व का बड़ा ही महत्त्व माना जाता है. बताया जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति गंगा स्नान करके नीलकंठ के दर्शन करता है, वह बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है. इसीलिए लोग गंगा दशहरे के दिन गंगा में स्नान जरूर करते हैं. मान्यता यह भी है जो भी लोग गंगा स्नान करते हैं, उनके कई तरह के पाप कट जाते हैं. इस बार गंगा दशहरा जेष्ठ मास की 30 मई को मनाया जा रहा है.
चित्रकूट के संतों के मुताबिक, शुभ मुहूर्त ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी आज के दिन 30 मई 2023 को दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि के अनुसार गंगा दशहरा 30 मई को मान्य रहेगा. ये खास शुभ मुहूर्त जाना जाएगा और बहुत ही खास दिन रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2023: नोट कर लें आज की आरती का समय, छोटा हरिद्वार में की गई है भव्य व्यवस्था
आज के दिन दस तरह के कटेंगे पाप
चित्रकूट के मंहत दिव्य जीवन दास बताते हैं कि चित्रकूट की मंदाकनी में आज के दिन जो लोग स्नान करते हैं तो उनके 10 तरह के पाप कट जाते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुराण के अनुसार गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र विशेष महत्त्व रखता है. मान्यता है इस अवधि में जो गंगा स्नान करता है, उसके दस तरह के पापों का नाश हो जाता है. इन 10 पाप में 3 दैहिक, 4 वाणी के द्वारा किए और 3 मानसिक पाप शामिल हैं. जैसे झूठ बोलना, हिंसा, नास्तिक बुद्धि रखना, कड़वा बोलना, बिना मंजूरी दूसरे की चीज लेना, परस्त्री गमन, दूसरों की निंदा करना, किसी का अहित करना, दूसरे की चीजों को गैरकानूनी ढंग से लेने का विचार करना, दूसरे का बुरा होने की कामना करना शामिल है.
इसे भी पढ़ें : June 2023 Vrat Tyohar List: जानें कब शुरू हो रहा आषाढ़, देखें इस महीने के पर्व-त्योहारों की सूची
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
चित्रकूट में भोर से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचकर मंदाकनी में स्नान कर रहे हैं. भगवान राम की तपोस्थली होने के साथ साथ यहां माता अनसूया के तपोबल से निकली मंदाकनी नदी के कारण चित्रकूट का महत्त्व काफी बड़ा माना जाता है.
प्रशासन की खास नज़र
गंगा दशहरा का पर्व होने की वजह से आज चित्रकूट में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. कहीं पर किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए भारी तादाद में पुलिस बल चित्रकूट में तैनात किया गया है. लोगों को किसी प्रकार कीअसुविधा न हो इसके लिए जगह-जगह पर चौकियां बनाई गई हैं.
.Tags: Chitrakoot News, Dharma Aastha, Religion 18FIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 11:18 IST
Source link