धोनी से फाइनल हारने के बाद हार्दिक पांड्या का चौंकाने वाला बयान, दुनिया अचानक रह गई सन्न| Hindi News

admin

Share



Hardik Pandya Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार देर रात तक खेले गए फाइनल महामुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट (DLS Method) से हराते हुए पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. आखिरी दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले छक्के और चौके के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांच के चरम पर पहुंचे IPL फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी ने नमी को छिपाने के लिए आंखें बंद कर लींमुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) जीतने वाली दूसरी टीम बन गई. इसके साथ ही इस सीजन में हर मैदान को धोनी के लिये पीला समंदर बना देने वाले प्रशंसकों के चेहरे भी खिल उठे. आखिरी गेंद पर जैसे ही रविंद्र जडेजा ने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी. धोनी ने आंखों में आई नमी को छिपाने के लिए आंखें बंद कर ली. बाद में वह जश्न मनाने के लिए टीम के बीच पहुंचे.
धोनी से फाइनल हारने के बाद हार्दिक पांड्या का चौंकाने वाला बयान
चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल मैच हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे अचानक दुनिया सन्न रह गई. चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 फाइनल मैच हारने के बाद कहा, ‘अगर मुझे हारना ही था, तो मैं धोनी के खिलाफ ही हारना पसंद करूंगा. अच्छी चीजें, अच्छे लोगों के साथ होती हैं और वह बेहतरीन लोगों में से एक हैं. भगवान काफी दयालु रहे हैं, मेरे ऊपर भी भगवान की कृपा है, लेकिन आज रात उनकी थी. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. धोनी के लिए नीयत ने ऐसा लिखा था.’
दुनिया अचानक रह गई सन्न 
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बहुत दिल से खेलते हैं, जिस तरह से हम लड़ते रहे उस पर वास्तव में गर्व है. हम एक साथ जीतते हैं, हम एक साथ हारते हैं. मैं बहाना नहीं बनाने जा रहा हूं, सीएसके ने बेहतर क्रिकेट खेली. हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, साई सुदर्शन ने इस स्तर पर इतना अच्छा खेला जोकि आसान नहीं होता. हम लड़कों का सपोर्ट कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अपना बेस्ट हासिल करें.’



Source link