अखंड प्रताप सिंह, कानपुर. कानपुर महानगर के घाटमपुर नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह बड़े भव्य तरीके से आयोजित किया गया था. इस आयोजन में सभी नवनिर्वाचित सभासद और नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे थे. नगर पालिका अध्यक्ष समेत 24 सभासदों ने शपथ ग्रहण किया. वहीं एक सभासद ने शपथ नहीं ले पाया. जिसकी वजह जान आप हैरान रह जाएंगे. सभासद का कहना था कि वह सिर्फ अपनी मातृभाषा संस्कृत में ही शपथ ग्रहण करेगा. अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया. इसलिए उन्होंने अपने पद की शपथ नहीं ली है. जानिए क्या है पूरा मामला.घाटमपुर में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जहां सभी 25 सभासद और नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे थे. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम ने अपने पद की शपथ ली. इसके साथ ही 24 सभासदों ने अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की. वहीं घाटमपुर के वार्ड नंबर 12 के नवनिर्वाचित सभासद अजय सिंह ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण स्वीकार न किए जाने को लेकर शपथ ग्रहण करने से मना कर दिया.संस्कृत में शपथ लेने के लिए मना कर दियाअजय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पद की शपथ अपनी मातृभाषा संस्कृत में लेने के लिए मन बनाया था. जिसकी जानकारी उन्होंने एक दिन पहले ही अधिकारियों को दे दी थी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत पत्र भी साझा किया था. जिसके बाद जब वह शपथ लेने पहुंचे तो अधिकारियों ने उन्हें संस्कृत में शपथ लेने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने शपथ नहीं ली उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर उन्हें संस्कृत में शपथ नहीं दिलाई जाएगी तो वह अपनी शपथ ग्रहण नहीं करेंगे.नियम के आधार पर ही दिलाई जाएगी शपथवहीं इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी है. सभासद को नियमावली के आधार पर ही शपथ दिलाई जाएगी..FIRST PUBLISHED : May 28, 2023, 16:59 IST
Source link