IPL 2023 Final Gujarat Titans vs Chennai Super Kings coach stephen fleming statement on pitch conditions | इस पिच पर खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच, कोच के बयान से मचा तहलका!

admin

Share



Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Final : अहमदाबाद में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल (IPL 2023 Final) मैच खेला जाएगा. रविवार 28 मई को होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming Statement) ने पिच को लेकर बयान दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैचआईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की भिड़ंत क्वालिफायर-1 में भी हुई थी. तब चेन्नई ने गुजरात को हराया. बाद में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.
पिच पर कोच का बड़ा बयान
खिताबी मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम को कैसी पिच मिलेगी, इसे लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमें फाइनल मैच में किस तरह की परिस्थितियां मिलेंगी, हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. दो पिच में से किसी एक का चयन किया जाएगा लेकिन हमें किसी बात की चिंता नहीं हैं. हम अतीत की तुलना में इस बार फाइनल के लिए बेहतर तैयार हैं.’
इस बार बेहतर तैयारी
गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में भी खिताब जीता था. धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली ये टीम लगातार दूसरे सीजन में फाइनल खेलने उतरेगी. इस बीच सीएसके के हेड कोच ने कहा कि चेन्नई टीम पहले की तुलना में बेहतर तैयार है. फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार रहेगी और अतीत में उन्होंने परिस्थितियों और पिचों का आकलन करने में गलती की थी.



Source link