निमिष गोस्वामी/अयोध्या. अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत सनबीम स्कूल में एक छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है. वह कक्षा 10th में पढ़ती थी. परिजनों के मुताबिक, अवकाश के बावजूद विद्यालय से फोन करके उसे बुलाया गया था. स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद ही झूले से गिरकर उसके जख्मी होने की खबर आई. परिजनों के पहुंचने के बाद अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में छात्रा स्कूल की छत से नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है. इसीलिए परिवार बेटी के साथ कुछ गलत होने और हत्या की आशंका जता रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी जांच की बात कह रही है.26 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे कक्षा 10 की छात्रा अनन्या अपने घर से कुछ दूर स्थित सनबीम स्कूल के लिए निकली. परिजनों की मानें तो विद्यालय से फोन आने के बाद वह स्कूल गई थी. लगभग 10 बजे के बाद उनके पास फोन आया कि अनन्या स्कूल के झूले से गिर गई है और उसे चोट आई है. उसको अस्पताल ले जाया गया है. परिजनों का दावा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद अनन्या की मृत्यु के बाद तक स्कूल मैनेजमेंट फोन पर लगातार कहते रहे कि अनन्या झूले से गिरी थी.
अनन्या को जितनी चोट आई थी, उसको देखते हुए परिवारवालों को कई आशंकाएं थीं. एक से डेढ़ फुट ऊंचे झूले से गिरकर 10th की छात्रा को इतनी चोटिल कैसे हो सकती है – परिजनों के मन में यही सवाल था. बता दें कि अनन्या के चेहरे, आंख पर तो चोट थी ही, एक हाथ भी घुमा हुआ था. कूल्हा भी घूम कर आगे आ गया गया था. बाद में स्कूल के सीसीटीवी का एक फुटेज भी सामने आया. इस फुटेज के 9:39:16 सेकंड अनन्या स्कूल की तीन मंजिला छत से नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है.
अनन्या के पिता सरकारी कर्मचारी हैं और मां अध्यापक. घटना के समय मां मायके गई हुई थी और पिता घर के बाहर थे. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पिता और परिजन मोहल्ले वालों के साथ बच्ची को लेकर अलग-अलग हॉस्पिटल दौड़ते रहे. अनन्या ने लगभग शाम 5:00 बजे अंतिम सांस ली. अब सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर स्कूल प्रबंधन छात्रा के झूले से गिरने की बात पहले क्यों की? फिर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अपना बयान क्यों बदला? जिस जगह अनन्या गिरी थी. वहां पर उसके रक्त को धोकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश क्यों की? स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर परिजन सीधा आरोप क्यों लगा रहे हैं. ऐसे सवालों का जवाब ढूंढ़ना अयोध्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है..FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 14:46 IST
Source link