Ghaziabad News: गाजियाबाद में पहली बार शाम को होगा नगर निगम का शपथ ग्रहण, जानिए वजह

admin

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पहली बार शाम को होगा नगर निगम का शपथ ग्रहण, जानिए वजह



विशाल झा/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को नवनिर्वाचित पार्षद और नवनिर्वाचित मेयर के साथ सभी नगर पालिकाओं के जीते हुए उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी. नगर निगम शपथ समारोह के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई शपथ ग्रहण समारोह शाम 5:00 बजे के बाद होगा. इसके लिए नगर निगम और पालिकाओं ने तैयारियां पूरी कर ली है.

नगर निगम की महापौर और सभी 100 पार्षद नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शपथ लेंगे. वही नगरपालिका के अंतर्गत मोदीनगर और लोनी का शपथ ग्रहण समारोह उनके प्रांगण में ही करवाया जाएगा. शनिवार सुबह सबसे पहले मोदी नगर पालिका में शपथ दिलवाई जाएगी. उसके बाद लोनी नगर पालिका में दोपहर के बाद शपथ दिलाई जाएगी तो वही शाम 5:00 बजे महापौर और पार्षद अपनी शपथ लेंगे.

आपको बता दें कि नगर निगम ने अपना कार्यक्रम सुबह के समय ही तैयार किया था. जिसके लिए मंडलायुक्त से निर्देश भी दे दिए गए थे. लेकिन महापौर सुनीता दयाल का मन शाम 5:00 बजे के आसपास शपथ समारोह करवाने का था. इसके बाद मंडलायुक्त और नगर निगम प्रशासन ने शाम के कार्यक्रम को ही फाइनल किया.

गर्मी से बचने के लिए निगम की तैयारी

भीषण गर्मी से बचाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम प्रांगण के स्थान नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित करवा रहा है. जो फुली AC है. यहां करीब 1 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ठंडे पानी के पीने की व्यवस्था नगर निगम करेगा. नगर आयुक्त और डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का जायजा लिया गया. आपको बता दें कि ऑडिटोरियम में दो गेट हैं जिनमें से एक गेट से आम लोगों को एंट्री दी जाएगी और दूसरे गेट से मेयर और पार्षदों की एंट्री होगी.

बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री भी होंगे शामिल

इस समारोह में सुनीता दयाल और पार्षदों के साथ जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप और सभी विधायक और जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. आमजनों की बड़ी संख्या में पहुंचने की आशंका को देखकर व्यवस्था की गई है.
.Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 17:45 IST



Source link