Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है. यह मैच शुक्रवार(26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ी के साथ एक ऐसी हरकत कर दी जिससे उसकी नींद उड़ गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सूर्या ने साथी की उड़ाई नींददरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा सोते नजर आ रहे हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव को मस्ती सूझती है और वह तिलक के साथ मजाक कर देते हैं. होता ये है कि सोते समय तिलक का मुंह खुला रह जाता है. सूर्यकुमार एयर होस्टेस से नींबू मांगते हैं और उसे तिलक के मुंह में निचोड़ देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चैन से सोना है तो जाग जाओ. इसके बाद वह एकदम से नींद से उठ जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 25, 2023
प्लेऑफ में बेहतरीन है मुंबई का रिकॉर्ड
भले ही यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर होना है, लेकिन प्लेऑफ के आंकड़े रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के पक्ष में हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम 2017 के बाद से कोई भी मैच प्लेऑफ में नहीं हारी है. टीम को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से क्वालीफायर-1 में हार मिली थी. हालांकि, इसके बाद भी मुंबई ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. इसके बाद से अब तक मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में कोई हरा नहीं पाया है. मुंबई 2017 के बाद 2019, 2020 और मौजूदा सीजन 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है. इस दौरान टीम ने 7 प्लेऑफ मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. ऐसे में क्वालीफायर-2 में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है
क्वालीफायर-1 में जीती मुंबई
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मैच में 81 रनों से जीत दर्ज कर ली पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन(41), सूर्यकुमार यादव(33), तिलक वर्मा(26) और नेहल वढेरा(23) रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज मात्र 101 रन पर ऑलआउट हो गए. मुंबई के पेसर आकाश मधवाल की घातक गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. मधवाल ने 3.3 ओवर डालते हुए मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके. यह उनके करियर और मौजूदा सीजन में अब तक किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.
जरूर पढ़ें