1 साल में तीन-तीन DGP फिर भी खाली है UP पुुलिस के मुखिया का सरकारी बंगला, जानें वजह

admin

1 साल में तीन-तीन DGP फिर भी खाली है UP पुुलिस के मुखिया का सरकारी बंगला, जानें वजह



लखनऊ. यूपी के नए डीजीपी की चर्चा के साथ ही डीजीपी के सरकारी आवास की भी इन दिनों चर्चा है. कहा जाता है कि यूपी के डीजीपी का पता हो गया है लापता. यूपी के डीजीपी का आधिकारिक निवास स्थान 1 तिलक मार्ग है लेकिन पिछले साल की 13 मई से बंगला खाली पड़ा है. पिछले साल 11 मई को तत्कालीन डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटाने के बाद तत्कालीन डीजी इंटेलिजेंस डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. मार्च 2023 में डॉ देवेंद्र सिंह चौहान भी रिटायर हो गए लेकिन मई से लेकर मार्च तक डॉ डीएस चौहान कभी भी इस आवास में रहने के लिए नहीं आए.

इस दौरान डीजीपी के सरकारी आवास का रंग रोगन भी किया गया, मरम्मत भी की गई, सजावट भी हुई.साफ-सफाई और सिक्योरिटी से लेकर तमाम ड्यूटी रोज लगती हैं लेकिन रहने कोई नहीं आता. 1 अप्रैल 2023 को डॉ राजकुमार विश्वकर्मा को नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया. विश्वकर्मा भी इसी 31 मई को रिटायर हो जाएंगे लेकिन इस दौरान डॉ आरके विश्वकर्मा भी कभी इस बंगले में नहीं आए. इस बंगले के मेन गेट की दाईं तरफ एक बोर्ड लगा होता था जिस पर लिखा होता था 1 तिलक मार्ग, आवास, डीजीपी उत्तर प्रदेश. वहीं गेट के बाईं तरफ यूपी के डीजीपी का नाम लिखा होता था.

लेकिन पिछले साल से ऐसा कुछ नहीं दिखा. सूत्रों की मानें तो यूपी को स्थाई डीजीपी देने की प्रक्रिया भी अब तक शुरू नहीं हुई है लिहाज़ा 1 जून को एक बार फिर यूपी को एक कार्यवाहक डीजीपी मिलेगा. नए डीजीपी की चयन प्रक्रिया में यूपीएससी के नियमों के मुताबिक सीनियरिटी लिस्ट में टॉप तीन अफसरों में से एक अफसर को राज्य सरकार को डीजीपी बनाना होता है. यूपी कैडर के आईपीएस अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल का नाम आता है. दूसरे नंबर पर 1988 बैच के विजय कुमार और तीसरे नंबर पर 1988 बैच के ही आनंद कुमार का नाम आता है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UPSC Results 2022: IPS बनने की थी जिद्द, 36 लाख की नौकरी छोड़ी, तीन बार फेल, चौथी बार में सफल

Lucknow News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आज होगा उद्घाटन, लखनऊ के इन रूट से बचकर निकलें

Lucknow Weather Update: लखनऊ में तेज बारिश से लोगों को मिली राहत, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

बाराबंकी में ‘पनीर मोमोज’ ग्राहकों की पहली पसंद, कई वैरायटी और बहुत कुछ… जान लीजिए दुकान का पता

UP के बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी राहत, नई दरों में नही हुई कोई बढ़ोत्तरी

UP MLC Election: हार तय होने के बाद भी अखिलेश यादव ने क्यों उतारा प्रत्याशी?, ये है खास रणनीति 

नए संसद भवन पर मायावती का केंद्र को समर्थन, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- मुर्मू के खिलाफ क्यों लड़े चुनाव?

UPSC Result 2022 : यूपीएससी के पांचवें अटेम्प्ट में अनुभव सफल, पत्नी पहले से हैं IAS अफसर

सिर्फ 22 साल की उम्र में इस छात्रा को मिला लाखों का पैकेज, देश की 3 बड़ी कंपनियों ने दिया ऑफर

यूपीएससी टॉपर्स ने दिए ऐसे टिप्स, 90% लोगों को नहीं होंगे मालूम, फॉलो कर लिया तो सेलेक्शन पक्का

उत्तर प्रदेश

ऐसे में अब देखना होगा कि यूपी को 1 जून को कोई स्थाई डीजीपी मिलता है या कार्यवाहक. हालांकि कार्यवाहक डीजीपी मिलने की ही पूरी उम्मीद है. कार्यवाहक डीजीपी मिलता है तो क्या वो इस आवास में रहने आएगा या यहां पर पिछले एक साल की तरह पसरा रहेगा सन्नाटा, ये भी एक बड़ा सवाल है.
.Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 18:33 IST



Source link