MI vs LSG IPL 2023 Eliminator: IPL 2023 का एलिमिनेटर मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने इस मैच की प्लेइंग 11 चुनने के लिए एक अजीबोगरीब फैसला लिया है. उन्होंने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो आईपीएल 2023 में अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्रुणाल पांड्या का अजीबोगरीब फैसलाआईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. लेकिन एलिमिनेटर जैसे बडे़ मैच में कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आईपीएल के इस सीजन में कुल 11 मैच खेलने को मिले हैं. लेकिन इनमें से वह एक मैच में भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पिछले साल ही आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस बार वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
दीपक हुड्डा के पास वापसी का बड़ा मौका
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आईपीएल 2023 में अभी तक 11 मैच खेलते हुए 6.90 की खराब औसत से 69 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 17 रन ही रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में तो दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला था. लेकिन इस मैच में भी वह 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पिछले सीजन में 15 मैच खेलते हुए 32.21 की औसत से 451 रन बनाए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान.
इम्पैक्ट प्लेयर: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, संदीप वारियर.