UPSC Result 2022: किसी ने झेली आर्थिक तंगी, किसी ने छोटे शहर में रहकर की तैयारी तो कोई हिंदी मीडियम से पढ़ा

admin

UPSC Result 2022: किसी ने झेली आर्थिक तंगी, किसी ने छोटे शहर में रहकर की तैयारी तो कोई हिंदी मीडियम से पढ़ा



upsc result 2022: यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले कुल 933 कैंडिडेट्स में 4 संस्कृति सोमानी, आयशा मकरानी, रोचिक गर्ग और स्वाति शर्मा भी हैं. सभी की कहानी, सभी का संघर्ष अलग है. इनमें से किसी ने घर में आर्थिक तंगी देखी ऐसा वक्त आया, लगा कि अब नौकरी कर लें. तो किसी ने छोटे शहर नें रहकर की तैयारी. किसी ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की तो किसी ने फोन का इस्तेमाल न के बराबर कर दिया, लेकिन पढ़ाई में जी जान लगा दी.01 upsc result 2022: इस कहानी जरिए यूपीएससी परीक्षा 2022 क्रैक करने वाली चार शख्सियतों से आपको मिलवाने जा रहे हैं. इन सभी के संघर्ष की अलग कहानी है, लेकिन सभी का मकसद एक था. यपीएससी परीक्षा पास करना. इन सब ने कड़ी मेहनत से, परेशानियों किनारे रखकर इस परीक्षा को पास किया. इस कहानी के जरिए आप मिलेंगे संस्कृति सोमानी, आयशा मकरानी, रोचिक गर्ग और स्वाति शर्मा से.02 स्वाति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 15th रैंक हासिल की है. सतना की रहने वाली स्वाति बचपन से ही जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. उनके माता-पिता का सपना था कि स्वाति किसी बड़ी पोस्ट पर रहकर देश की सेवा करें.उन्होंने भी अपने माता-पिता के सपने को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत की. स्वाति ने कड़ी मेहनत कर तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. इसके बाद अपने घर वापस लौटीं.03 स्वाति शर्मा ने सब्जेक्ट्स को बराबर वक्त देने के लिए टाइम टेबल सेटकर पढ़ाई की. स्वाति के पिता का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी वहीं है, पढ़ाई के दौरान आर्थिक परेशानियां झेलीं. कई दफे ऐसी स्थिति आई कि पढ़ाई छोड़कर कुछ काम कर लें, जिससे पैसा कमा सकें. लेकिन मां-पिता ने बच्ची के हौसले को टूटने नहीं दिया.04 संस्कृति सोमानी ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 49वीं रैंक (Sanskriti Somani UPSC Exam 2022 49th Rank) हासिल की है. संस्कृति भी मध्यप्रदेश के धार के छोटे से शहर बदनावर से हैं. वे बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी हैं. उनकी कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है.05 रोचिक गर्ग ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया 174 रैंक (Rochik Garg UPSC Exam 2022 All India Rank 174) पाई है. रोचिक परीक्षा में पास होने के लिए रोज 11 घंटे पढ़ती थीं. मोबाइल बहुत कम चलाती थीं. उनका इरादा एक बार और यूपीएससी परीक्षा देने का है. रोचिका के पिता राजेश गर्ग का उज्जैन में पावरलूम है.06 आयशा फातिमा ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 184वां स्थान पाया है. आयशा अलीराजपुर शहर से हैं. उन्हें ये कामयाबी पहली ही बार में मिली है, वे हिंदी मीडियम से पढ़ी हैं.



Source link