Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: आईपीएल की गत चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के साथ मंगलवार को आईपीएल-2023 के क्वालिफायर-1 में बड़ा ‘धोखा’ हो गया. इससे स्टार ओपनर शुभमन गिल, युवा पेसर दर्शन नालकंडे और तमाम गुजरात टीम के फैंस मायूस हो गए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हार्दिक ने जीता टॉसचार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस आईपीएल-2023 के क्वालिफायर-1 में आमने-सामने हैं. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीता और चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया. हार्दिक ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए दर्शन नालकंडे को मौका दिया और यश दयाल को बाहर किया.
पारी के दूसरे ही ओवर में हुआ ये
विदर्भ के 24 साल के पेसर दर्शन नालकंडे को सीजन में पहली बार मौका दिया गया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दर्शन को पारी के दूसरे ओवर के लिए गेंद थमाई. पहली गेंद पर डेवोन कॉनवे ने सिंगल लिया और बल्लेबाजी छोर पर ऋतुराज गायकवाड़ आए. ऋतुराज ने दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं लिया. इसके बाद तीसरी गेंद को उन्होंने मिड-विकेट की तरफ खेल दिया. शुभमन गिल ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और पूरा गुजरात खेमा जश्न मनाने लगा.
जश्न भी नहीं मना पाए फैंस
गुजरात टीम के फैंस का जश्न ज्यादा देर नहीं चला. मैदानी अंपायर ने तुरंत इसे नो बॉल बता दिया. वीडियो में पता चला कि दर्शन का पैर लाइन से बाहर था. तुरंत गुजरात टीम का खेमा मायूस हो गया. इसके बाद फ्री हिट पर ऋतुराज ने सिक्स जड़ा. चौथी गेंद को गायकवाड़ ने चौके के लिए भेज दिया. इस ओवर में कुल 14 रन बने.