Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आखिरी लीग स्टेज मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मैच में गुजरात टाइटंस को हरहाल में हराना होगा. लेकिन इस अहम मैच से कुछ घंटे पहले आरसीबी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी अचानक अपने घर वापस लौट गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैच से कुछ घंटे पहले सामने आई ये बुरी खबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा झटक लगा है. क्रिकबज की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) लगातार चोटों का शिकार होने के कारण अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं. हेजलवुड टखने की चोट के कारण लगभग चार महीने तक मैदान से बाहर रहे थे और उन्होंने आईपीएल 2023 के बीच ही वापस मैदान पर वापसी की थी.
आईपीएल 2023 खेले सिर्फ 3 मैच
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने आईपीएल 2023 में सिर्फ 3 ही मैच खेले. जिसमें उन्होंने 8.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आईपीएल 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाना है. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की ये चोट ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बड़ा सकती है. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट के सबसे अहम खिलाड़ी हैं.
जोश हेजलवुड का इंटरनेशनल करियर
32 साल के जोश हेजलवुड ने अभी तक अपने करियर में 59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 222, वनडे में 108 जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 58 विकेट लिए हैं. उनके ना खेलने से आरसीबी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वह अकिलीस से परेशान चल रहे हैं. आईपीएल 2023 से पहले हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे.