Rohit Sharma: प्लेऑफ की दहलीज पर आकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम के हाथ से बाजी फिसल गई. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को 5 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा है. अब मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ की दहलीज पर आकर मुंबई के हाथ से फिसली बाजी
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद पांच रन से हारने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि आखिरी तीन ओवरों में रन लुटाना महंगा पड़ा. लखनऊ ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बना डाले. मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन दे दिए. जवाब में मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी.
कप्तान रोहित ने इसे बताया मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम अच्छा खेले ही नहीं. कुछ पल आए थे जिन्हें भुनाना चाहिये था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमें मनोबल ऊंचा रखना होगा.’ पहले विकेट की साझेदारी में ईशान किशन के साथ 58 गेंद में 90 रन जोड़ने वाले रोहित ने कहा,‘हमने पिच का अच्छा आकलन किया था. यह पहले की तरह नहीं थी और बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. हमने दूसरे हाफ में लय खो दी. गेंदबाजी में भी आखिरी तीन ओवर में काफी रन दे डाले.’ प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या कहते हैं. हमें अगला मैच हर हालत में जीतना है.’
मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई
चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई जिससे प्लेऑफ का उसका दावा भी पुख्ता हो गया. इससे पहले मार्कस स्टोइनिस की करियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाए. जवाब में मुंबई की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी. कंधे की चोट के कारण घरेलू सत्र से बाहर रहे मोहसिन ने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिए. वैसे इस हार के बावजूद मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
(Source Credit – PTI)