ICC Cricket World Cup Super League Final points table Team India Bangladesh | World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से पहले सामने आई ये बुरी खबर!

admin

Share



ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है. बता दें कि बांग्लादेश द्वारा आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के साथ ही वर्ल्ड कप सुपर लीग का समापन हो गया है. वर्ल्ड कप सुपर लीग राउंड के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया ने भले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में एक छोटी टीम भारतीय क्रिकेट टीम से आगे निकल गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप 2023 से पहले सामने आई ये बुरी खबर!बांग्लादेश (Bangladesh) ने आयलैंड को तीसरे वनडे मैच में 4 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम की. इस सीरीज जीत के साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया से आगे भी निकल गया. वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल (World Cup Super League Final Points Table) में बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है और टीम इंडिया चौथे नंबर पर है.
 
— ICC (@ICC) May 15, 2023
8 टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया क्वालीफाई
आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) के जरिए 8 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. इस बार का वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है. वहीं, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाना है.
18 जून से खेला जाएगा क्वालीफायर राउंड
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अभी दो टीमों को क्वालीफाई करना बाकी है. ऐसे में 18 जून वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड की शुरुआत होगी. वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, ओमान और स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें इन दो जगहों के लिए आमने-सामने होंगी. इनमें से दो टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करेंगी.
 



Source link