पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद में फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है जो अब मुरादाबाद पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है. इस वीडियो में कुछ युवक हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फिर तीनों युवक बाइक पर बैठकर चल देते हैं. बता दें कि फायरिंग से रामलीला ग्राउंड के आसपास रहनेवाले लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई. परेशान होकर स्थानीय लोगों ने फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.यह वायरल वीडियो मझोला थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड का है. यहां पर युवकों के गुटों ने फायरिंग कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर दी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक मौके से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से पुलिस को अवगत कराया. इस बारे में सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मझोला पुलिस मौके पर माइनर करने के लिए गई थी.
पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है. क्षेत्रीय लोगों ने दोनों गुटों के बारे में पुलिस को अवगत कराया है. पुलिस ने भरोसा दिया है कि शीघ्र ही फायरिंग करने वाले युवक पकड़े जाएंगे. इस मामले में अभिभावकों को भी ऐसे बच्चों पर निगरानी करनी होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 13:00 IST
Source link