Captain Nitish Rana 1st over 26 runs ipl 2023 kkr vs rr match venkatesh iyer statement | कप्तान ने कर दी भारी गलती, साथी खिलाड़ी ने कह दी कांच की तरह चुभने वाली बात!

admin

Share



Venkatesh Iyer Statement, KKR vs RR : दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल-2023 के मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) से एक गलती हो गई. अब उनकी टीम के ही साथी खिलाड़ी ने इस पर कमेंट किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वेंकटेश ने किया कमेंट
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में मिली हार के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस मैच में पारी का पहला ओवर खुद कप्तान नीतीश राणा ने किया था लेकिन 6 गेंदों में यशस्वी जायसवाल ने 26 रन ठोक डाले. वेंकटेश ने पारी का पहला ओवर करने के कप्तान नीतीश राणा के फैसले का बचाव किया है.
‘मुझे नहीं लगता कि ये गलत था’
केकेआर को केवल 149 रन का बचाव करना था, ऐसे में राणा ने खुद पहला ओवर किया. राजस्थान टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरे. वेंकटेश ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘बाएं हाथ का बल्लेबाज (जायसवाल) क्रीज पर था और वह (राणा) ऑफ स्पिनर हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह (पहला ओवर करना) कोई गलत फैसला था.’
टीम पर पड़ा भारी
नीतीश राणा का यह फैसला हालांकि टीम को भारी पड़ गया लेकिन वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें इस ओवर में विकेट मिल जाता तो हालात कुछ और होते. उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं. उनका यह फैसला हमारी टीम के पक्ष में नहीं रहा लेकिन अगर उन्होंने (जायसवाल का) विकेट हासिल कर लिया होता तो यह कप्तान का ‘मास्टरस्ट्रोक’ होता. खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं.’
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
केकेआर के कप्तान के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी लेकिन वेंकटेश ने नीतीश का सपोर्ट किया है. ऐसे में पेंकटेश के बयान से जरूर आलोचकों को मिर्ची लग सकती है. वेंकटेश ने आगे कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा था और हम नई गेंद से स्पिनरों के जरिए इसका फायदा उठाना चाहते थे. ऐसा हो नहीं पाया लेकिन राणा अविश्वसनीय गेंदबाज हैं. जब भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की, तब विकेट भी हासिल किए. एक मैच से वह कोई खराब गेंदबाज नहीं बन जाते हैं.’ 
जरूर पढ़ें
 



Source link