हिमांशु श्रीवास्तव/सीतापुर. सीतापुर कस्बा खैराबाद में दरी का उत्पादन बनाने का काम किया जाता है, काफी वर्षों से यह काम यहां से चलता है. इसकी दरी बल्कि जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में खैराबाद की दरी जानी जाती है. इसको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट भी कहा जाता है, क्योंकि केवल खैराबाद में ही यह दरी बनाने का काम होता है. यहां हर प्रकार की दरी बनाने का काम किया जाता है. लगभग खैराबाद कस्बे में ज्यादातर काम दरी बनाने का काम किया जाता है.
दरी बनाने के लिए बाहर से मंगाते हैं धागाआपको बताते चलें खैराबाद कस्बा में 20 से 30 फैक्ट्रियां लगी हुई है.जिसमें केवल दरी बनाने का काम किया जाता है, और बेरोजगारों को काम का सहारा भी मिलता है. दरी बनाने के लिए धागा हम लोग बाहर से मंगाते हैं. उसके बाद बंडल तैयार करते हैं. दरअसल, आपको बताते चलें शहजाद हुसैन अंसारी ने बताया कि हम लोग लगभग 20 साल से 22 साल से यहां दरी बनाने का काम करते हैं. हमारे यहां बुनाई का काम किया जाता है.
ऑर्डर पर ही दरी बनाने का होता है कामशहजाद हुसैन अंसारी ने बताया कि हम लोग दरी के ऑर्डर पर ही दरी बनाने का काम हम लोग करते हैं. जैसे कि पानीपत भदोही जिले से ऑर्डर आता है. पहले हम लोग डिजाइन के सैंपल भदोही पानीपत भेजते हैं, जो डिजाइन को उसी डिजाइन की दरी पर हम लोग यहां दरी बनाने का काम करते हैं. दरी तैयार होने के बाद फिर हम भदोही और पानीपत के लिए दरी भेज देते हैं. वहां से रशियन कंट्री यूरोप कंट्री दरी सप्लाई की जाती है. आपको बताते चलें अरे अंडर में यहां कर्मचारी काम करते हैं, जो कि दरी बुनने का काम करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 20:43 IST
Source link