उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को समाप्त हो गई है और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हुआ. इससे पहले पहले चरण की वोटिंग यूपी के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ था. अब सबको 13 मई (शनिवार) को नतीजों का है. नतीजों से पहले न्यूज 18 के रिपोटर्स ने 17 नगर निगम में हार-जीत का एग्जिट पोल किया है. देखिए यूपी की 17 मेयर सीट का किंग कौन-कौन है.
सहारनपुर NEWS18 के रिपोर्टर के विश्लेषण में किस दल के प्रत्याशी की स्थिति मजबूत दिख रही है. सहारानपुर में 55 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां कड़े मुकाबले में बीएसपी को फायदा होता दिख रहा है, यहां इमरान मसूद की भाभी खदीजा BSP से उम्मीदवार हैं और इमरान यहां काफी अच्छी सियासी पकड़ भी रखते हैं. साथ ही मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार सहारनपुर की सीट पर बीएसपी को बढ़त मिल रही है.
फिरोजाबाद REPORTERS EXIT POLL में अब बात फिरोजाबाद नगर निकाय की. यहां किस पार्टी के प्रत्याशी को बढ़त मिली है. फिरोजाबाद में बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी की टक्कर है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Weather Update: बंगाल की खाड़ी पर बन रहे चक्रवात मोका का असर कैसा रहेगा लखनऊ पर, जानें
UP Nikay Chunav 2023: कहीं सपा नेता को पोलिंग बूथ पर गिरा-गिराकर का पीटा, तो कहीं रोने लगी उम्मीदवार
SSC CHSL Recruitment 2023: भारत सरकार में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन शुरू, 81000 होगी सैलरी
Lucknow Hotel: घूमना है लखनऊ तो ठहरने के लिए न हों परेशान, चारबाग स्टेशन के पास ये हैं 3 सस्ते और अच्छे होटल
इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद सीधे कर सकेंगे पीएचडी, इसी सत्र से शुरू होंगे एडमिशन
Ghughra Sandwich: गुजरात का फेमस घुघरा सैंडिवच करें ट्राई, एक बार खाएंगे तो बार-बार मांगेगे, आसान है रेसिपी
ये है भारत का मिलिट्री गांव, स्कूल से ही से मिलती है सेना में जाने की ट्रेनिंग, हर परिवार में है एक सैनिक
UP Nikay Chunav 2023: मतदान समाप्त, 13 मई को आएंगे नतीजे, ऐसा रहा वोटिंग परसेंटेज
मुख्तार अंसारी अपराधी नहीं; राजनीतिक बंदी, जेल में चाहिए केला और आम, कोर्ट से फरियाद
माफिया मुख्तार अंसारी की बेनामी प्रॉपर्टी की कुर्की, गणेश मिश्रा से भी होगी पूछताछ, 127 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हित
उत्तर प्रदेश
मुरादाबादREPORTERS EXIT POLL में अब बात मुरादाबाद की. यहां की स्थिति की बात करें तो बीजेपी के साथ कांग्रेस का मुकाबला है. एसपी यहां तीसरे नंबर है. बीएसपी चौथे नंबर है.
लखनऊ REPORTERS EXIT POLL में अब बात राजधानी लखनऊ में शहर की सरकार की. लखनऊ नगर निकाय में बीजेपी को भारी बढ़त दिखाई दे रही है. यहां तमाम दलों को पछाड़ते हुए बीजेपी उम्मीदवार सुषमा खरकवाल काफी बढ़त हासिल करती दिख रही हैं.
वाराणसी REPORTERS EXIT POLL में काशी नगरी की बात करें तो यहां मेयर पर के चुनाव के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. पर यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार तिवारी को बढ़त मिलती दिख रही है.
गोरखपुरगोरखपुर के रिपोर्टर्स एग्जिट पोल की बात करें तो यहां साफ तौर पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. गोरखपुर में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की जीत की संभावना है.
झांसीअब बात झांसी नगर निकाय के चुनावी समीकरण की. यहां पर बीजेपी को बढ़त हासिल होती दिख रही है. REPORTERS EXIT POLL में झांसी से BJP उम्मीदवार बिहारीलाल आर्य की जीत संभव है.
आगराअब बात आगरा नगर निकाय के चुनावी समीकरण की. आगरा में बीजेपी और बीएसपी की कांटे की टक्कर है. REPORTERS EXIT POLL में आगरा से BJP और BSP उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर दिख रही है.
मथुरा यहां कड़ी टक्कर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी के बीच दिखाई दे रही है.
प्रयागराज ग्राउंड रिपोर्ट की बात करें तो REPORTERS EXIT POLL में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. यहां बीजेपी उम्मीदवार गणेश केसरवानी की जीत संभव हो सकती है.
अलीगढ़ रिपोर्टर्स एग्जिट पोल की बात करें तो यहां कड़ी टक्कर मानी जा रही है. यहां बीजेपी के साथ एसपी की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
अयोध्यारिपोर्टर्स एग्जिट पोल में बात करेंगे अयोध्या की. यहां ग्राउंड रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की बढ़त मिल रही है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार गिरीशपति त्रिपाठी को जीत संभव है.
गाजियाबादयहां BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. REPORTERS EXIT POLL में गाजियाबाद से बीजेपी के जीत संभव दिख रही है यानी एक और सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई नजर आ रही है.
शाहजहांपुरयहां BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. शाहजहांपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्चना वर्मा को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. अर्चना वर्मा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़ कर बीजेपी में आई थीं. REPORTERS EXIT POLL में शाहजहांपुर से बीजेपी के जीत संभव दिख रही है.
बरेलीयहां BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. बरेली में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. उमेश गौतम को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. REPORTERS EXIT POLL में बरेली से बीजेपी के जीत संभव दिख रही है यानी एक और सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई नजर आ रही है.
कानपुर कानपुर में BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है. कानपुर में बीजेपी की प्रमिला पांडेय एक बार फिर वापसी करती नजर आ रही हैं यानी कानपुर में BJP को बढ़त मिल रही है. REPORTERS EXIT POLL कहता है कि कानपुर में फिर कमल खिल सकता है, जबकि सपा दूसरे नंबर पर जाती दिख रही है.
मेरठअब बात करेंगे मेरठ की. यहां पर कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है लेकिन REPORTERS EXIT POLL में एसपी को बढ़त संभव है. यहां SP उम्मीदवार सीमा प्रधान की जीत संभव है.
(न्यूज 18 ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 20:22 IST
Source link