UP Nikay Chunav 2023 Live Update: यूपी में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 38 जिलों में 1.92 करोड़ लोग डालेंगे वोट

admin

UP Nikay Chunav 2023 Live Update: यूपी में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 38 जिलों में 1.92 करोड़ लोग डालेंगे वोट



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार सुबह वोट डाले जा रहे हैं. यहां प्रदेश के 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इससे पहले मंगलवार को प्रचार अभियान थम गया था और सभी सियासी दलों ने अंतिम दिन पूरी ताकत प्रचार अभियान में झोंक दी.

जानकारी के अनुसार, यह चुनाव सात नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों में करवाया जा रहा है. इस दौरान साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद के लिए भी मतदान होगा. कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर चुनाव प्रक्रिया होगी. और 1,92,32,004 मतदाता वोट डालेंगे.
अधिक पढ़ें …



Source link