IPL 2023 के बीच में टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने कराया ऑपरेशन, WTC Final से अचानक हो गया बाहर

admin

Share



WTC Final 2023: भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल का दाहिनी जांघ का ऑपरेशन सफल रहा है और उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह 31 वर्षीय बल्लेबाज IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गया था. इस चोट के कारण वह IPL के बाकी बचे मैचों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल से बाहर हो गए थे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 के बीच में टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने कराया ऑपरेशन
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा. चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहा रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से संपन्न हो.’ बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से बाहर हो चुके हैं. केएल राहुल बल्लेबाज के अलावा एक विकेटकीपर के तौर पर भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया की उम्मीद थे. ऐसे में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को WTC फाइनल खेलने के लिए बुलाया गया है.
WTC Final से अचानक हो गया बाहर
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) जैसे अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया को ईशान किशन की जरूरत थी, क्योंकि केएस भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में ही फिसड्डी साबित हुए हैं. लंदन के ओवल में सात से 12 जून तक होने वाले WTC Final के लिए राहुल की जगह ईशान किशन को भारतीय टीम में चुना गया है. राहुल ने हालांकि कहा कि वह जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘अब मैं आधिकारिक रूप से चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं. मैं पूरी तरह फिट होने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’ भारत की तरफ से खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले राहुल ने साल के आखिर में होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में वापसी करने को अपना लक्ष्य बनाया है.



Source link